Gwalior News: गर्लफ्रेंड के साथ होटल पहुंचे युवक ने ली वायग्रा, फिर हुआ कुछ ऐसा की उड़े प्रेमिका के होश…

Gwalior News: गर्लफ्रेंड के साथ होटल पहुंचे युवक ने ली वायग्रा, फिर हुआ कुछ ऐसा की उड़े प्रेमिका के होश...

ग्वालियर। Gwalior News: ग्वालियर के होटल में महिला मित्र के साथ आए युवक की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। पुलिस को उसके साथ आई युवती ने बताया था कि, युवक शराब के नशे में था शक्तिवर्धक कैप्सूल खाया था। फिर उसकी हालत बिगड़ गई। होटल स्टाफ उसे अस्पताल भी ले गया जहां उस युवक की मौत हो गई। पुलिस को शक है कि नशे की हालत में युवक ने शक्तिवर्धक कैप्सूल गटका है इससे उसका ब्लड प्रेशर बढ़ने से हार्ट अटैक आया होगा, जिसे लेकर पुलिस अब जांच में जुट गई है।

Read More: CG Hindi News: कैंसर उपचार की दिशा में उम्मीद की नई किरण, पहली बार पाइपेक तकनीक से पेट की झिल्ली का हुआ सफल उपचार

दरअसल, लखनऊ एनडीए कॉलोनी निवासी 28 साल का युवक हिमांशु हितैषी इंदौर से ग्वालियर आया था। यहां थाटीपुर के मयूर मार्केट में स्थित होटल मैक्सन के कमरा नंबर 301 में ठहरा था। रात करीब 9 बजे दिल्ली निवासी महिला भी हिमांशु के पास आई थी। उसने पुलिस को बताया जब वह कमरे में दाखिल हुई तब हिमांशु शराब और दनादन सिगरेट पी रहा था। उसने हिमांशु को ज्यादा शराब पीने से रोका भी था। लेकिन हिमांशु ने उसकी बात नहीं सुनी। थोड़ी देर बाद हिमांशु ने शक्तिवर्धक कैप्सूल खाया, फिर उसकी हालत बिगड़ गई और उसने दम घुटने की शिकायत की, जिसके बाद वह कमरे से बाहर लॉबी में आ गया, लेकिन वहां भी उससे बैठा नहीं जा रहा था तो वह जमीन पर लेट कर छटपटाने लगा।

Read More: Tax Exemption on Sale of Vehicles : यहां से गाड़ी लेंगे तो मिलेगी 50 प्रतिशत की छूट, राज्य सरकार ने जारी की अधिसूचना 

Gwalior News:  वहीं हिमांशु की हालत देखकर महिला घबरा गई और मदद के लिए होटल स्टाफ को बुलाया। जिसके बाद रात एक बजे करीब एंबुलेंस से हिमांशु को अस्पताल ले गए, लेकिन तब तक उसने दम तोड़ दिया। वहीं मामले में पुलिस का कहना है कि, युवक ने शराब के नशे के साथ कैप्सूल का सेवन किया है, लेकिन पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद मौत कारण स्पष्ट हो सकेगा। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर मृतक के परिवारों को सूचना दी है इसके साथ ही पुलिस अब घटना को लेकर जांच पड़ताल में जुट गई है।

 

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp