Reported By: Mahendra Singh Kushwaha
,ग्वालियर। Gwalior Murder Latest Case : ग्वालियर के डबरा में घर के बाहर टहल रहे एक व्यक्ति से बाइक सवार दो बदमाशों ने नाम पूछा और उसकी नाम बताते ही गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। बदमाशो ने तीन गोली मारी और फरार हो गए। मृतक हत्या के मामले में जेल से पैरोल पर कुछ दिन पहले ही छूटकर घर आया था। म्रतक ने मामा के बेटे की हत्या की थी और पुलिस को मामा के परिवार पर हत्या कराने का संदेह जाहिर किया है। वही पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर घटना को लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
Gwalior Murder Latest Case : दरअसल डबरा सिटी थाना क्षेत्र के ग्राम कैंथी का रहने वाला 37 साल का जसवंत सरदार कल रात अपने गोपाल बाग कॉलोनी स्थित घर से निकलकर कॉलोनी के बाहर टहल रहा था। तभी एक बाइक पर सवार होकर दो बदमाश युवक वहां पहुंचे। जिसमें से एक युवक ने उसका नाम पूछा। नाम पूछने के बाद ही बाइक पर आए युवक ने जसवंत पर पिस्टल से फायरिंग कर दी। फायरिंग में करीब तीन गोलियां उसके पेट में जा लगीं और वह घायल हो गया। घायल अवस्था में ही परिजन उसे डबरा अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए ग्वालियर रेफर कर दिया। लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।
पूरी घटना कॉलोनी में लगे कैमरे में कैद हो हुई है। मृतक जसवंत ने साल 2016 में ग्वालियर के महाराजपुरा क्षेत्र में अपनी पत्नी के मामा, मामी और उनके बेटे पर गोली चलाई थी। गोलीबारी में मामा के बेटे की मौत हो गई थी। इस मामले में जसवंत को 2018 में उम्रकैद की सजा हुई थी। जिसके चलते वह हत्या के मामले में उम्रकैद की सजा काट रहा था। जसंवत 28 अक्टूबर को वह पैरोल पर घर आया था। मामा का परिवार भी वर्तमान में कनाडा में रह रहा है। यह परिवार कुछ दिन पूर्व भारत लौटा था। मृतक के परिजन व पुलिस हत्या के मामले में कनाडा में रह रहे परिवार पर ही सुपारी देकर हत्या कराने का संदेह जाहिर कर रही हैं।
PM Modi MP Visit: आज मध्य प्रदेश दौरे पर पीएम…
3 hours agoपुणे से नेपाल जा रही निजी बस मध्यप्रदेश में पलटी,…
11 hours ago