ग्वालियर।Gwalior Dog Attack: मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर में डॉग बाइट की अब तक की सबसे घातक घटना सामने आई है। जहां 7 साल के मासूम पर कुत्तों ने बुरी तरह से हमला किया है। बच्चे को कुत्तों के झुंड ने ऐसा घेरा की उसे गिराकर सिर चेहरे सहित 18 जगह काटने पर घाव हुए है। घाव से मासूम लहू लुहान हालत में तड़पने लगा था। किसी तरह उसे अस्पताल पहुंचाया गया। जहां कई घंटे के ऑपरेशन के बाद डॉक्टर्स की टीम ने 107 टांके लगाकर उसके घावों को सिला है। वहीं बच्चे की हालत स्थिर बताई जा रही है और डॉक्टर आईसीयू में लगातार निगरानी बनाए हुए हैं।
दरअसल, मासूम बच्चे पर आवारा कुत्तों के हमले की यह घटना शहर के सचिन तेंदुलकर मार्ग स्थित शारदा बाल ग्राम आश्रम परिसर की है। जहां पन्ना जिले से पढ़ाई के लिए भेजे गए 7 साल के मासूम बच्चे रविकांत को आश्रम परिसर में ही घूम रहे 4 से 5 आवारा कुत्तों ने नोच नोचकर खा डाला। कुत्तों का हमला इतना वीभत्स था कि, बच्चे के शरीर पर 18 से अधिक जख्म हो गए और बच्चे के सिर की चमड़ी सहित बाल उखड़ गए है। सिर से लेकर पैर तक बच्चों को कुत्तों ने चीथ डाला। बच्चा जोर-जोर से चीखता चिल्लाता रहा। लेकिन जल्द मदद नहीं मिल सकी और कुत्तों ने उसे बुरी तरह लहू लुहान कर दिया। हालांकि थोड़ी देर बाद ही कर्मचारियों को बच्चे की आवाज सुनाई दी। तब कहीं जाकर कर्मचारियों ने दौड़कर मासूम बच्चे को कुत्तों के चंगुल से मुक्त कराया।
इसके बाद आनंद-फानन में बच्चों को उठाकर आश्रम प्रबंधन ने अस्पताल पहुंचाया है। सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में तुरंत घायल बच्चे का ट्रीटमेंट शुरू किया गया और 2 घंटे से ज्यादा चले ऑपरेशन में डॉक्टर ने उसे मौत के मुंह से बाहर निकाला है। हालांकि स्थिति अभी भी नाजुक बताई जा रही है। मासूम रविकांत के सिर से पैर तक करीब तीन दर्जन घाव मौजूद थे। जिन पर डॉक्टरों ने करीब 107 से ज्यादा टांके मासूम के शरीर में जगह-जगह लगाए हैं। शारदा बालग्राम के संजय करकरे ने बताया कि, आश्रम के पीछे लोग मरे जानवर फेंक जाते हैं। जिन्हें कुत्ते खाते हैं।
Gwalior Dog Attack: मिली जानकारी के अनुसार, ये कुत्ते आश्रम के अंदर आ जाते हैं। निगम अधिकारियों को कई बार शिकायत कर चुके हैं। लेकिन अब तक आवारा कुत्तों को लेकर कोई ठोस कार्रवाई नही की। वहीं जब इस संबंध में नगर निगम कमिश्नर अमन वैष्णव से बात करना चाही तो वहां कुछ भी कहने से बचते रहे जिससे साफ जाहिर होता है कि, कहीं ना कहीं नगर निगम की लापरवाही रही है। डॉग बाइट 7 दिन में जेएएच व जिला अस्पताल में आए 477 केस मरीज तारीख 71 25 जनवरी 63, 24 जनवरी 57, 23 जनवरी 65 22 जनवरी 64, 21 जनवरी 100, 20 जनवरी 05, 19 जनवरी 52, 18 जनवरी।
Follow us on your favorite platform: