ग्वालियर। शहर के सिरोल थाना क्षेत्र में स्थित एक मल्टी बिल्डिंग की लिफ्ट ओवरलोड होने की वजह से बीच रास्ते से नीचे आ गिरी, जिसमें सवार 11 मजदूरों में से 7 लोगों के पैर की हड्डियां टूट गई है । यह लिफ्ट सिर्फ 5 लोगों के लिए थी, लेकिन इसमें 11 लोग सवार थे और अपने मालिक राजकुमार के कहने पर उनके मजदूर पांचवी मंजिल पर स्थित गोडाउन से कांच की शीट निकालने ऊपर जा रहे थे। पांचवी मंजिल पर पहुंचने से पहले ही यह लिफ्ट अचानक अपनी रेलिंग तोड़ती हुई नीचे आ गिरी, जिसमें सवार सभी 11 लोग घायल हो गए हैं। इनमें 7 लोगों के पैर में फैक्चर होने के बाद उन्हें सिटी सेंटर के निजी अस्पताल में भर्ती कराए गए हैं।
मजदूरों के बड़ी संख्या में घायल होने की खबर पाकर पूर्व विधायक एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता मुन्नालाल गोयल अपने सहयोगियों के साथ सिटी सेंटर स्थित चिरायु अस्पताल पहुंचे और उन्होंने घायलों के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी हासिल की। यह सभी लोग राजकुमार गुप्ता के यहां काम करते हैं, जिनका कांच की शीट का कारोबार है। खास बात यह है कि इस घटना में राजकुमार गुप्ता भी घायल हुए हैं। उनके भी पैरों में चोंटे आईं हैं।
पुलिस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची थी। हालांकि किसी भी मजदूर की हालत गंभीर नहीं है, लेकिन 7 मजदूरों के पैरों में फैक्चर है। इसलिए उन्हें प्लास्टर भी चढ़ाए गए हैं। लिफ्ट के टूटने का कोई कारण सामने नहीं आया है, लेकिन समझा जा रहा है कि लिफ्ट में संख्या से 2 गुना ज्यादा लोग सवार थे, जिस कारण लिफ्ट की लोहे की वायरिंग पर असर पड़ा और वह टूट गई। IBC24 से महेंद्र सिंह कुशवाहा की रिपोर्ट
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें