Dengue Active Case in MP: ग्वालियर। प्रदेश में बदलते मौसम के डेंगू के मरीजों में भी इजाफा होने लगा है। बात करें ग्वालियर जिले की तो यहां सबसे ज्यादा डेंगू के मरीजों की पुष्टि हो रही है। आज ग्वालियर जिले में डेंगू के 52 नए मरीज मिले। बता दें कि जयारोग्य और जिला अस्पताल में 258 सैंपल की जांच हुई थी जिनमें 52 नए मरीजों की पुष्टि हुई है।
Dengue Active Case in MP: बता दें कि 17 बच्चों सहित 52 मरीज़ों में डेंगू की पुष्टि हुई है। पीड़तों में ग्वालियर जिले के 24 मरीज़ और अन्य जिलों के 28 मरीज़ शामिल हैं। वहीं, अब जिले में डेंगू का बढ़कर आंकड़ा 876 हो गया है। आए दिन सामने आ रहे डेंगू मरीजों के आंकड़े से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच रहा है। लोगों से अपील की जा रही है कि वे मच्छरों से बचने के लिए मच्छरदानी का प्रयोग करें और पानी जमा न होने दें।
सौर ऊर्जा से मीठे पानी में बदलेगा खारा पानी, आईआईटी…
12 hours ago