5 accused who killed father and son got punishment after 6 years

बाप और बेटे को मौत के घाट उतारने वाले 5 आरोपियों को 6 साल बाद मिली सजा, लंबे समय से चल रही थी मामले की सुनवाई…

5 accused who killed father and son got punishment after 6 years, the trial of the case was going on for a long time...

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:58 PM IST, Published Date : June 24, 2022/7:48 pm IST

ग्वालियर । 6 साल पहले  किए गए निर्मम  हत्या के मामलें में कोर्ट ने आरोपियों को 10 साल की सजा सुनाई है। आरोपियों ने ग्वालियर के गायत्री पीतम विहार कॉलोनी में पिता और पुत्र पर प्राणघातक हमला कर दिया। जिससे दोनों की मौत हो गई थी। लंबे समय से एक स्पेशल कोर्ट में इस केस की सुनवाई चल रही थी। आरोपियों ने जिस समय इस वारदात को अंजाम दिया, उस समय आरोपियों की आयु 18 साल या उससे कम थी। जिसकी वजह से मामलें की सुनवाई अटकी हुई थी।

Read more : नहीं सह पाई परीक्षा में फेल होने का दर्द, छात्रा ने उठाया ये बड़ा कदम…

बताया जा रहा है कि आरोपियों ने जिस दौरान बाप और बेटे पर हमला किया। उस दौरान वे कई हथियारों से लैस थे। जिसकी वजह से दोनों मृतक कुछ कर नहीं पाए और आरोपियों ने उनकी बड़ी बेहरमी से हत्या कर दी।

Read more :  शक ने उजाड़ा परिवार, पत्नी के दोस्त की हत्या करने के बाद पति ने उठाया खौफनाक कदम