Gwalior Dengue News: ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर में डेंगू का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। शहर के जयारोग्य और जिला अस्पताल में की गई 128 सैंपलों की जांच में 3 बच्चों के साथ कुल 21 मरीज़ों में डेंगू की पुष्टि हुई है। इसके बाद जिले में डेंगू का आंकड़ा बढ़कर 732 पर जा पहुंचा है। अचानक एक दिन में सामने आए इतने डेंगू संक्रमितों को लेकर स्वास्थ विभाग की चिंताएं बढ़ गई हैं।
Gwalior Dengue News: ग्वालियर में डेंगू के कहर का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि यहां मच्छर बच्चों के साथ साथ बुजुर्गों में भी तेजी से पाव पसार रहा है। हालात यह हैं कि 128 लोगों की जांच में 21 लोग डेंगू पॉजिटिव आए हैं। बतया जा रहा है कि इनमें से 10 मरीज़ ग्वालियर जिले के हैं जबकि बाकी के 11 मरीज आसपास के जिलों से यहां आए हैं। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि जिले के आसपास भी डेंगू लगातार अपने पाव पसार रहा है।
ये भी पढ़ें- Indore Route Diversion: आज इन रास्तों का ट्रैफिक रहेगा प्रभावित, यहां देखें डायवर्जन रुट
ये भी पढ़ें- Rajnath Singh Indore Visit: केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का इंदौर दौरा आज, इस कार्यक्रम में करेंगे शिरकत