Gwalior Sex Racket: 10 young men and women arrested for having physical relations

Gwalior Sex Racket: स्पा सेंटर की आड़ में सेक्स रैकेट.. यहां से बुलाई जाती थी लड़कियां, हर महीने होती थी चेंज

स्पा सेंटर की आड़ में सेक्स रैकेट.. यहां से बुलाई जाती थी लड़कियां, Gwalior Sex Racket: 10 young men and women arrested for having physical relations

Edited By :   |  

Reported By: Nasir Gouri

Modified Date: January 13, 2025 / 02:37 PM IST
,
Published Date: January 13, 2025 2:37 pm IST

ग्वालियर: Gwalior Sex Racket मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक बार फिर हाईप्रोफाइल सेक्स रैकेट का पर्दाफाश हुआ है। यहां एसपी ऑफिस के ठीक पीछे पटेल नगर स्थित द हीलिंग हैंड मसाज थैरेपी नामक स्पा और मसाज पार्लर में देहव्यापार का धंधा चल रहा था। पुलिस ने रविवार देर शाम दबिश देकर 10 लोगों को आपत्तिजनक हालत में गिरफ्तार किया था। साथ ही मौके से कंडोम सहित कई आपत्तिजनक सामान बरामद हुआ।

Read More : Chandrashekhar Azad on Maha Kumbh: पहले दो लाइन तारीफ.. फिर कसा सरकार पर तंज, महाकुंभ को लेकर चंद्रशेखर आजाद ने किया ऐसा पोस्ट, गरमाई सियासत

Gwalior Sex Racket मिली जानकारी के अनुसार पटेल नगर स्थित द हीलिंग हैंड मसाज थैरेपी नामक स्पा और मसाज पार्लर में देहव्यापार चार महीने से चल रहा था। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में छह कॉल गर्ल्स, दो ग्राहक, और मैनेजर समेत संचालक को गिरफ्तार किया है। पुलिस की जांच में खुलासा हुआ है कि कॉल गर्ल्स को मैनेजर दिल्ली से लाकर ग्वालियर में एक महीने के कॉन्ट्रैक्ट पर काम पर लगाता था। इन कॉल गर्ल्स को एक कस्टमर से 1 हजार रुपए मिलते थे और एक महीने के बाद इन्हें बदल दिया जाता था।पु लिस जांच में यह भी सामने आया कि पकड़े गए मैनेजर ने कुछ ही दिनों में यह अड्डा बदलने वाला था, लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने रेड कर दी। इस रैकेट में दिल्ली, बंगाल, यूपी के आगरा और मथुरा, साथ ही ग्वालियर की लड़कियां भी शामिल थीं।

Read More : Lakhan Lal Devangan Video Viral: ‘ज्यादा हेकड़ी में रहोगे तो बाहर फेंकवा देंगे..’ श्रम मंत्री लखनलाल देवांगन के बिगड़े बोल, महिलाओं से कह दी ये बड़ी बात, देखें वीडियो

हर कमरे में लगा था सीसीटीवी

हाईप्रोफाइल सेक्स रैकेट का खुलासा होने के बाद सोमवार को पुलिस आरोपी युवक और युवतियों को लेकर वापस स्पा सेंटर पहुंची। पुलिस को यहां पड़ताल में काफी बड़ी संख्या में काफी अपत्तिजनक चीजें मिली है। पुलिस को चार बैड मिले है। साथ ही हर रूम में सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है। अंदाजा लगाया जा रहा है कि जिस व्यक्ति ने इस सेंटर की सेवाएं ली है, उनके अपत्तिजनक वीडियो इस सेंटर के पास है, जो उसको आगे पीछे ब्लैकमेल भी कर सकते है।

Read More : No Helmet No Petrol: ऐसे वाहन चालकों को नहीं मिलेगा पेट्रोल, महाकुंभ के बीच उत्तर प्रदेश में बड़ा फैसला, परिवहन आयुक्त ने पंप संचालों को लिखा पत्र

25 हजार रुपए में नौकरी करता था मैनेजर

सोमवार को जांच के दौरान वहां से एक पेटी में आपत्तिजनक सामग्री, मोबाइल, हिसाब किताब की डायरी और नकद रुपए बरामद किए गए है। मैनेजर काम नाम देवेंद्र शर्मा है… जो यहां 25 हजार रुपए में नौकरी करता था और इस पार्लर को प्रतेश चौरसिया ने किराए पर दिया है। पकड़े गए दो ग्राहकों के नाम संकेत बंसल और देवेन्द्र गुर्जर हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

ग्वालियर में पकड़े गए सेक्स रैकेट का क्या खुलासा हुआ?

ग्वालियर में एसपी ऑफिस के पास स्थित एक स्पा और मसाज पार्लर में देहव्यापार चल रहा था। पुलिस ने यहां दबिश देकर 10 लोगों को गिरफ्तार किया और कई आपत्तिजनक सामान बरामद किया। यह रैकेट चार महीने से चल रहा था, और कॉल गर्ल्स को दिल्ली, बंगाल, यूपी, और ग्वालियर से लाकर यहां काम पर रखा जाता था।

पुलिस को क्या सामान बरामद हुआ?

पुलिस को स्पा सेंटर से कंडोम, मोबाइल फोन, हिसाब किताब की डायरी, नकद रुपए और कई आपत्तिजनक सामग्री मिली। इसके अलावा, प्रत्येक कमरे में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे, जिससे ग्राहकों की निजी जानकारियों का गलत तरीके से इस्तेमाल किया जा सकता था।

स्पा सेंटर के मैनेजर का नाम क्या है और वह किस सैलरी पर काम करता था?

स्पा सेंटर का मैनेजर देवेंद्र शर्मा था, जो 25 हजार रुपए की सैलरी पर काम करता था। वह इस रैकेट को चलाने में शामिल था और इसमें अपनी भूमिका निभा रहा था।

पुलिस ने कितने लोगों को गिरफ्तार किया है?

पुलिस ने इस रैकेट में छह कॉल गर्ल्स, दो ग्राहक, और मैनेजर समेत संचालक को गिरफ्तार किया है। कुल मिलाकर 10 लोग गिरफ्तार हुए हैं।

स्पा सेंटर में क्या अन्य आपत्तिजनक चीजें मिलीं?

पुलिस ने जांच के दौरान चार बैड, सीसीटीवी कैमरे और एक पेटी में आपत्तिजनक सामग्री बरामद की। यह संकेत देता है कि रैकेट के संचालक ग्राहकों का शोषण करके उन्हें ब्लैकमेल कर सकते थे।
 
Flowers