Reported By: Nasir Gouri
,Gwalior Sex Racket। Image Source- IBC24
ग्वालियर: Gwalior Sex Racket मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक बार फिर हाईप्रोफाइल सेक्स रैकेट का पर्दाफाश हुआ है। यहां एसपी ऑफिस के ठीक पीछे पटेल नगर स्थित द हीलिंग हैंड मसाज थैरेपी नामक स्पा और मसाज पार्लर में देहव्यापार का धंधा चल रहा था। पुलिस ने रविवार देर शाम दबिश देकर 10 लोगों को आपत्तिजनक हालत में गिरफ्तार किया था। साथ ही मौके से कंडोम सहित कई आपत्तिजनक सामान बरामद हुआ।
Gwalior Sex Racket मिली जानकारी के अनुसार पटेल नगर स्थित द हीलिंग हैंड मसाज थैरेपी नामक स्पा और मसाज पार्लर में देहव्यापार चार महीने से चल रहा था। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में छह कॉल गर्ल्स, दो ग्राहक, और मैनेजर समेत संचालक को गिरफ्तार किया है। पुलिस की जांच में खुलासा हुआ है कि कॉल गर्ल्स को मैनेजर दिल्ली से लाकर ग्वालियर में एक महीने के कॉन्ट्रैक्ट पर काम पर लगाता था। इन कॉल गर्ल्स को एक कस्टमर से 1 हजार रुपए मिलते थे और एक महीने के बाद इन्हें बदल दिया जाता था।पु लिस जांच में यह भी सामने आया कि पकड़े गए मैनेजर ने कुछ ही दिनों में यह अड्डा बदलने वाला था, लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने रेड कर दी। इस रैकेट में दिल्ली, बंगाल, यूपी के आगरा और मथुरा, साथ ही ग्वालियर की लड़कियां भी शामिल थीं।
हाईप्रोफाइल सेक्स रैकेट का खुलासा होने के बाद सोमवार को पुलिस आरोपी युवक और युवतियों को लेकर वापस स्पा सेंटर पहुंची। पुलिस को यहां पड़ताल में काफी बड़ी संख्या में काफी अपत्तिजनक चीजें मिली है। पुलिस को चार बैड मिले है। साथ ही हर रूम में सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है। अंदाजा लगाया जा रहा है कि जिस व्यक्ति ने इस सेंटर की सेवाएं ली है, उनके अपत्तिजनक वीडियो इस सेंटर के पास है, जो उसको आगे पीछे ब्लैकमेल भी कर सकते है।
सोमवार को जांच के दौरान वहां से एक पेटी में आपत्तिजनक सामग्री, मोबाइल, हिसाब किताब की डायरी और नकद रुपए बरामद किए गए है। मैनेजर काम नाम देवेंद्र शर्मा है… जो यहां 25 हजार रुपए में नौकरी करता था और इस पार्लर को प्रतेश चौरसिया ने किराए पर दिया है। पकड़े गए दो ग्राहकों के नाम संकेत बंसल और देवेन्द्र गुर्जर हैं।