ग्वालियर: Gwalior Crime News मध्य प्रदेश के ग्वालियर-चंबल अंचल में रेप की घटनाओं में तेजी से इजाफा हुआ है। हालत ये है कि पुलिस ने अपना टेरर दिखाने के लिए दो सीरियल रेपिस्टों को शॉर्ट एनकाउंटर में गिरफ्तार किया है। इस दौरान सीरियल रेपिस्ट ने खुलासा किया है। वहां, घर से ही सोचकर निकलता था, आज किसी का रेप करना है। हांलकि पुलिस को इस रेपिस्ट तक पहुंचने के लिए 100 से ज्यादा CCTV कैमरों को खंखालना पड़ा। तब जाकर पुलिस की गिरफ्त में आया है।
Gwalior Crime News एक ग्वालियर की है, तो दूसरी भिंड जिले के मालनपुर की पहाड़ी की है। जहां, पुलिस ने दो सीरियल रेपिस्टों को एक शॉर्ट एनकाउंटर के बाद पकड़ा है। दरअसल ग्वालियर में 22 मई को घर में घुसकर युवती से रेप करने वाला आरोपी हैवानियत करने की ठानकर ही अपने घर से निकला था। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि अगर कोई महिला या बच्ची होती, तो भी नहीं छोड़ता। वारदात के बाद लोगों में इस कदर दहशत है कि शाम ढलते ही लोग दरवाजा बंद कर लेते हैं। वारदात के बाद 5 दिन तक पुलिस ने 100 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज खंगाले। एक फुटेज में आरोपी लाल रंग की ई-बाइक पर जाते दिखा। आरटीओ की सैकड़ों फाइलें पलट डालीं, तब जाकर आरोपी पकड़ में आया। वह दूसरे की ई-बाइक चला रहा था। आरोपी कोमल भदकारिया है। उसके खिलाफ ग्वालियर के अलग-अलग थानों में लूट, हत्या, हत्या के प्रयास और रेप के 12 से ज्यादा केस दर्ज हैं।
एएसपी निरंजन शर्मा ने बताया कि 29 मई की सुबह पुलिस ने शॉर्ट एनकाउंटर में उसे पकड़ लिया। पुलिस ने जब हिस्ट्रीशीटर कोमल भदकारिया से पूछताछ की, तो हैरान रह गई। पहले पुलिस मान कर चल रही थी कि बदमाश चोरी या लूट के इरादे से घर में घुसा था, लेकिन ऐसा नहीं था। बदमाश कोमल खटीक का पुलिस ने रिकॉर्ड खंगाला। पता चला कि एक साल पहले उसने बहोड़ापुर में 65 साल की बुजुर्ग महिला के साथ भी इसी तरह कट्टा अड़ाकर दुष्कर्म किया था। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई की थी। कोमल खटीक भिंड, मुरैना व ग्वालियर का हिस्ट्रीशीटर है। वह आदतन अपराधी है। उस पर पड़ाव, बहोड़ापुर, इंदरगंज और पुरानी छावनी थाने में लूट, दुष्कर्म, हत्या व हत्या के प्रयास के मामले दर्ज हैं। पुलिस मुरैना और भिंड से भी क्राइम रिकॉर्ड खंगाल रही है। वहीं भिंड पुलिस ने एक सीरियल रेपिस्ट को शॉर्ट एनकाउंटर में पकड़ा है, रेपिस्ट शिवम परिहार पर सिघवारी गांव में घर में घुसकर युवती से रेप करने का आरोप है।
बहरहाल चंबल की भिंड ओर ग्वालियर पुलिस ने दो सीरियल रेपिस्ट को शॉर्ट एनकाउंटर में पकड़ लिया है। दो आरोपियों के पैरों में गोली लगी है। अस्पताल में भर्ती है, जहां इनका इलाज किया जा रहा है। इसके साथ ही पुलिस ने इनके रिकोर्डों को खंखालने में लगी हुई है। इनके ऊपर कितने ओर रेप सहित कितने अपराध दर्ज है।