Jyotiraditya Scindia Statement: ‘विकास और प्रगति की राह पर है ग्वालियर’, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की सीएम डॉ यादव की तारीफ़

Jyotiraditya Scindia Statement: केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने कहा कि, ग्वालियर विकास और प्रगति की राह पर है, पीएम और मुख्यमंत्री का सदैव योगदान

  •  
  • Publish Date - January 21, 2025 / 03:24 PM IST,
    Updated On - January 21, 2025 / 03:24 PM IST

ग्वालियर: Jyotiraditya Scindia Statement: अल्प प्रवास पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्वालियर पहुंचे। इस दौरान मीडिया से चर्चा करते हुए केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने कहा कि, ग्वालियर विकास और प्रगति की राह पर है, पीएम और मुख्यमंत्री का सदैव योगदान ग्वालियर चंबल पर रहता है। अभी मेले में RTO पर भी छूट दी गई है, विकास और प्रगति का चक्र चल रहा है, केन बेतवा, चंबल पार्वती नहर बहुत महत्वपूर्ण है, इसका ग्वालियर चंबल के 8 जिलों को लाभ मिलेगा। किसान संपन्न होगा, किसान की सिंचाई बढ़ोतरी होगी। आने वाले दिनों में हमारे क्षेत्र की कई संरचनाओं में सीएम मोहन यादव बड़ा योगदान है।

यह भी पढ़ें : Udit Raj Saheb in Mahakumbh 2025: सभी अखाड़ों के महामंडलेश्वर और महंतो से मिलने पहुंचे सबसे युवा संत उदित राज साहेब, कबीर दास की छवि बनाए रखने के लिए कर रहे ये काम 

स्नान करने महाकुंभ जाऊंगा : सिंधिया

Jyotiraditya Scindia Statement: इसके साथ ही ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा है कि, कल दिल्ली में डाक टिकटों की प्रदर्शनी का शुभारंभ किया है। हमारे संग्रहालय केवल संग्रहालय नहीं है, बल्कि भावनाओं का की पूंजी है। आप स्वयं अचंभित हो जाएंगे, जो पुराने डाक टिकट का खजाना हमारे संग्रहालय में है, उस जमाने का है, जब सॉफ्टवेयर नही होते थे। उस समय हाथ की ड्राइंग से बने डाक टिकट जारी हुआ करते थे, रविंद्र नाथ टैगोर, बाबा साहब अंबेडकर, सरदार वल्लभभाई पटेल और महात्मा गांधी का टिकट भव्यता देखकर बनती है। महाकुंभ में कुंभ स्नान करने जाऊंगा।