Air Terminal Opening in Gwalior : ग्वालियर के राजमाता विजयाराजे सिंधिया नए एयर टर्मिनल का शुभारंभ 17 जनवरी को करने की तैयारी है। नागरिक उडययन मंत्रालय से लेकर एयरपोर्ट अथारिटी आफ इंडिया के वरिष्ठ अफसरों के लिए यही प्रोजेक्ट फोकस में आ गया है और इसके लिए दिन-रात मोड में काम कर 1300 का मैनपावर लगा दिया गया है। प्रोजेक्ट को हर हाल में शुभारंभ तिथि तक पूरा करने के लिए अभी तक जो एक जीएम प्रोजेक्ट काम देख रहे थे उसकी जगह दो और जीएम बढ़ा दिए गए हैं। बेंगलुरू-चंदेली से अधिकारी यहां आ गए हैं। ठेकेदार कंपनी केपीसी का वरिष्ठ प्रबंधन यहीं जमा हुआ है। दो दिसंबर को नागरिक उडययन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के दौरे और नाराजगी का यह असर है। अयोध्या एयरपोर्ट के शुभारंभ के बाद ग्वालियर एयरपोर्ट का शुभारंभ होगा।
Air Terminal Opening in Gwalior : ग्वालियर एयरपोर्ट प्रोजेक्ट पूर्ण करने की अंतिम तिथि 15 दिसंबर शुक्रवार थी जिसे अब बढ़ाकर 31 दिसंबर कर दिया गया है। आपको बता दें कि ग्वालियर में महाराजपुरा में देश का सबसे तेज बनने का दावा करने वाला ग्वालियर एयर टर्मिनल तैयार किया जा रहा है। इसे पांच सौ करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया जा रहा है जिसे पहले सितंबर, फिर अक्टूबर ,15 दिसंबर तक पूरा करने का दावा किया गया लेकिन प्रोजेक्ट पूरा नहीं हो सका।
अभी भी एयरपोर्ट के तैयार होने में काफी काम बाकी है। बीते दो दिसंबर को अयोध्या एयरपोर्ट प्रोजेक्ट का रिव्यू करके केंद्रीय राज्यमंत्री वीके सिंह के साथ केंद्रीय मंत्री सिंधिया ग्वालियर आए थे और दो घंटे पूरे एयर टर्मिनल का निरीक्षण किया था। इस दौरान एएआइ के चेयरमैन संजीव कुमार, निर्माण कंपनी केपीसी के एमडी अनिल कुमार, जीएम प्रोजेक्ट सहित कई वरिष्ठ अधिकारी साथ में रहे। सिंधिया यहां निर्माण करने वाली कंपनी से लेकर एयरपोर्ट अथारिटी आफ इंडिया सहित एजेंसियों के अधिकारियों के सामने नए एयर टर्मिनल को देखकर खामियां बताते गए और अधिकारियों पर कोई जवाब नहीं था। फिनिशिंग वर्क में सबसे ज्यादा खामियां सामने आईं व प्रोजेक्ट में देरी को लेकर सबसे ज्यादा नाराजगी दिखी थी।
Rewa Crime News: जब सौतन बनी “शैतान” तो कर दिया…
3 hours ago