Vikram Singh Video Viral: गुना। पूर्व मुख्यमंत्री के भतीजे और सांसद लक्ष्मण सिंह के बेटे आदित्य विक्रम सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वो पुलिस के साथ हॉट टॉक करते नजर आ रहे हैं। वहीं, इस मामले में राघोगढ़ थाने में आदित्य विक्रम सिंह समेत 2 लोगों पर मामला दर्ज कर लिया गया है।
दरअसल, राधोगढ़ थाना क्षेत्र में “मैं हूं अभिमन्यु” अभियान में जागरूकता कार्यक्रम के तहत “जेपी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग ” के स्टूडेंट के द्वारा नाटक नुक्कड़ की प्रस्तुति की जा रही थी। इसमें निरीक्षक जुबेर खान (थाना प्रभारी राघोगढ), राघौगढ़ थाना पुलिस स्टाफ एवं जेपी कॉलेज के मैनेजमेंट के लोग भी उपस्थित थे। उक्त कार्यक्रम में जेपी कॉलेज के 25 स्टूडेंट्स छात्र एवं छात्राएं उपस्थित हुए थे, जिनके द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं के विरुद्ध हो रहे अपराधो व अत्याचारों के विरोध में जन-जागरूकता हेतु नुक्कड़ सभा का आयोजन किया जा रहा था।
इस दौरान आदित्य विक्रम सिंह निवासी राघौगढ़ द्वारा उधम सिंह राजपूत के साथ बीच कार्यक्रम में आकर व्यवधान डाला गया। इतना ही नहीं मौके पर मौजूद कार्यक्रम को संचालित कर रहे सभी उपस्थित छात्र-छात्राओं को धमका कर कार्यक्रम बंद करवाया गया। कार्यक्रम में राघौगढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक जुबेर खान एवं थाने के स्टाफ के साथ भी अभद्र व्यवहार करते हुए धक्का मुक्की की गई। उक्त घटना पर थाना राघौगढ़ थाने में आदित्य विक्रम सिंह एवं ऊधम सिंह राजपूत के विरुद्ध अपराध क्रमांक 399/24 धारा 132, 121(1), 3(5) BNS के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।