School principal bribe in Guna : शिक्षा के मंदिर में प्रिंसिपल के काले कारनामे, टीचर से कर रहा था डिमांड, ऐसे हुआ प्राचार्य के करतूत का खुलासा

  • Reported By: Neeraj Yogi

    ,
  •  
  • Publish Date - January 22, 2025 / 08:16 AM IST,
    Updated On - January 22, 2025 / 08:23 AM IST

गुना: School principal bribe in Guna शहर के एक स्कूल में रिश्वतखोरी का मामला सामने आया है। रिश्वत कोई और नहीं स्कूल के प्राचार्य मांग रहा था। अब घूसखोरी के मामले में सरकारी स्कूल के प्राचार्य को लोकायुक्त की टीम ने रंगे हाथों पकड़ा है। गुना जिले के उमरी हायर सेकेंडरी स्कूल के प्रिंसिपल उमाकांत जोशी को 5 हजार का बिल पास करने के बदले 2500 रुपए की घूस लेते हुए धर दबोचा है।

Read More: Aaj ka Mausam: कड़ाके की ठंड के बीच बारिश और बर्फबारी का कहर, मध्यप्रदेश-उत्तरप्रदेश समेत 12 राज्यों में कोहरे का अलर्ट जारी

School principal bribe in Guna बता दे की स्कूल में तैनात खेल शिक्षक का 5000 रुपए का बिल पास करने के बदले में उससे ढाई हजार रुपए की डिमांड की गई थी। देर शाम को खेल शिक्षक ने प्रिंसिपल द्वारा बताए व्यक्ति को रिश्वत दी। और उस शख्स ने यह पैसा प्रिंसिपल को दे दिया। लोकायुक्त के टीम ने तुरंत प्राचार्य को रंगे हाथों पकड़ लिया। बाल दिवस पर स्कूल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। किसी आयोजन का 5000 रुपए का बिल पास किया जाना था। इसके बदले यह डिमांड की गई थी।

क्या था रिश्वतखोरी का मामला?

रिश्वतखोरी का मामला गुना जिले के उमरी हायर सेकेंडरी स्कूल के प्राचार्य उमाकांत जोशी से जुड़ा है, जिन्होंने 5000 रुपये के बिल को पास करने के बदले 2500 रुपये रिश्वत की मांग की थी।

प्राचार्य ने किससे रिश्वत मांगी थी?

प्राचार्य ने स्कूल में तैनात खेल शिक्षक से 5000 रुपये के बिल पास करने के बदले 2500 रुपये की रिश्वत मांगी थी।

लोकायुक्त ने प्राचार्य को कैसे पकड़ा?

लोकायुक्त की टीम ने खेल शिक्षक से रिश्वत लेते हुए प्राचार्य को रंगे हाथ पकड़ा।

इस मामले में क्या कार्रवाई की गई है?

लोकायुक्त ने प्राचार्य उमाकांत जोशी को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है और मामले की जांच जारी है।

क्या रिश्वतखोरी का आरोप सिर्फ इस स्कूल में है?

इस समय इस स्कूल के प्राचार्य के खिलाफ रिश्वतखोरी का आरोप लगा है, और यह पूरे मामले की जांच की जा रही है।