Rape with 2 girls in guna MP
गुना। Rape with 2 girls in guna MP : मध्यप्रदेश के गुना जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां पर सबसे पहले दो लड़कियों का अपहरण किया और उसके बाद उनका बलात्कार किया। पीड़िताओं ने अपने पर गुजरी पूरी आपबीती सुनाई। उन्होंने बताया कि आरोपियों ने सबसे पहले बेहोश की दवा सुंघा कर अपहरण किया और अंजान जगह पर ले जाकर आरोपियों ने बलात्कार किया। इसके बाद आरोपियों ने उनको डराया कि यह मामला दबाए रखें अगर किसी को भी बताने की हिम्मत कि तो जान से मार देंगे। आरोपियों के नाम के साथ लिखित शिकायत दी गई। एसपी को इस मामले में आवेदन दिया गया। यह पूरा मामला रूठियाई थाना क्षेत्र का है।