Guna News: बुढ़ापे में छाया जवानी का नशा, अधेड़ ने महिला से कि ऐसी हरकत कि वायरल होने लगा वीडियो

Guna News: बुढ़ापे में छाया जवानी का नशा, अधेड़ ने महिला से कि ऐसी हरकत कि वायरल होने लगा वीडियो middle aged man molested woman

  •  
  • Publish Date - July 11, 2023 / 06:59 PM IST,
    Updated On - July 11, 2023 / 07:02 PM IST

This browser does not support the video element.

गुना: middle aged man molested woman गुना में एक महिला के साथ बुढ़ापे में दोस्ती करने की चाह अधेड़ उम्र के व्यक्ति को महंगी पड़ गई। इस मनचले की काली करतूत व छेड़खानी से परेशान आकर महिला ने उसकी जूतों से पिटाई कर दी। आगे से ऐसी हरकत ना करे इसलिए उसका एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर भी वायरल कर दिया।

Read More: Gwalior News: मानसून का इंतजार कर रहे लोगों को गर्मी और उमस से राहत, लेकिन बारिश आते ही खुली प्रशासन की पोल जगह-जगह पानी से भरे गढ्ड़े

आपको बता दें कि वायरल वीडियो गुना के नसीरपुर का बताया जा रहा है। जहां पीड़िता महिला ने थाने में भी इस अधेड़ उम्र के मनचले आशिक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। गुना के शाहपुर गांव में रहने वाली महिला ने मधुसूदनगढ़ पुलिस थाने में आकर छेड़खानी का मामला दर्ज कराया है।

Read More: Dhamtari News: खेत के बजाए सड़क के गड्ढों में रोपे धान के पौधे, ग्रामिणों द्वारा प्रशासन को मिली उग्र आंदोलन करने की चेतावनी

middle aged man molested woman जानकारी के अनुसार नसीरपुर गांव में रहने वाले मोहर सिंह मीणा ने शाहपुर गांव में रहने वाली महिला के साथ छेड़खानी की घटना को अंजाम दिया था। इसके बाद महिला ने अपने परिजनों के साथ मिलकर मोहर सिंह मीणा की जूतों से जमकर पिटाई कर दी और तो और परिजनों को देखकर इस अधेड़ व्यक्ति ने सर झुका कर माफी मांगी, लेकिन आक्रोशित महिलाओं ने कहा, शर्म नहीं आती इस उम्र में ऐसे काम करते हो और जूतों से पिटाई करती रही। हालांकि पुलिस ने अभी महिला की शिकायत पर मामला दर्ज किया है। पुलिस ने आरोपी मोहन मीना के खिलाफ़ धारा 354 के तहत एफआईआर दर्ज की है ।

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक