Mahendra singh sisodia dhamki video: गुना। मध्य प्रदेश के गुना जिले की विजयपुर राघोगढ़ नगर पालिका के 24 वार्डों को लिए मतदान बीते रोज संपन्न हुआ। लेकिन इसके बाद भी सियासी पारा चढ़ा हुआ है। हाल ही में प्रदेश के पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया का एक धमकी भरे अंदाज में वीडियो सामने आया है जिसके सियासी गलियारों को फिर महका दिया है। मंत्री सिसोदिया ने भरे मंच से कांग्रेसियों को धमकाया है।
Mahendra singh sisodia dhamki video: वायरल वीडियो में मंत्री सिसोदिया ये कहते नजर आ रहें है कि “जो भी कांग्रेसी लोग हैं वह धीरे-धीरे बीजेपी में खिसक आओ,2023 में भी बीजेपी की सरकार बनना तय है। नहीं तो देखना मामा का बुलडोजर तैयार खड़ा है” यह वीडियो चुनाव खत्म होने के बाद जमकर चर्चा में है और सोशल मीडिया पर भी जोरों-शोरों से वायरल हो रहा है। इस वीडियो के वायरल होते ही लोगों ने इसे धमकी के तौर पर लेना शुरू कर दिया। लोगों ने इसे सोशल मीडिया पर वायरल करना शुरु कर दिया।
Mahendra singh sisodia dhamki video: सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया बैकफुट पर आए और सफाई पेश की। उन्होंने कहा “यह स्टेटमेंट मैंने राघोगढ़ में दिया था एक कार्यकर्ता जो पूर्व पार्षद थे जिन्होंने कांग्रेस छोड़कर बीजेपी ज्वाइन की थी उनको लेकर मैंने कांग्रेस के लोगों को यह बात कही थी कि आप सभी लोग भी बीजेपी पार्टी में आइए 2023 में भी शिवराज सिंह जी की सरकार बनना तय है, मैंने उन कांग्रेसियों को चेताया जो अवैध कामों में लिखते हैं, उन पर शिवराज सिंह चौहान का बुलडोजर तैयार है, अगर अवैध काम करोगे तो छोड़ा नहीं जाएगा।