Reported By: Neeraj Yogi
, Modified Date: July 13, 2024 / 07:07 PM IST, Published Date : July 13, 2024/7:07 pm ISTगुना। Jagannath Rath Yatra 2024 : मध्यप्रदेश के गुना में पहली बार भगवान जगन्नाथ पुरी जैसी रथ यात्रा निकाली जा रही है। जिसे लेकर गुना शहर में भव्य तैयारियां शुरू कर दी गई है। यह रथ यात्रा कल लक्ष्मीगंज सदर बाजार हाट रोड होते हुए जगदीश कॉलोनी गायत्री मंदिर तक पहुंचेगी। शहर के व्यस्ततम क्षेत्र में भारी भीड़ को देखते हुए तमाम व्यवस्थाएं की गई हैं। इस आयोजन को लेकर स्थानीय स्तर पर स्थित 15 दिनों से जोरों पर चल रही थी।
Jagannath Rath Yatra 2024 : कल सुबह 9:00 बजे रथ यात्रा को लेकर गुना के लोगों में अपार हर्ष है। चारों तरफ धार्मिक वातावरण निर्मित हो रहा है। जगह-जगह पुष्प वर्षा और स्वागत द्वार बनाए जा रहे हैं। इस यात्रा के दौरान शहर के रूट डायवर्ट किए गए हैं। ताकि लोगों को निकलने में परेशानी का सामना न करना पड़े।
इस विशाल जगन्नाथ पुरी रथ यात्रा को लेकर इस्कॉन के द्वाराआयोजित किया जा रहा है। जिसमें गुना शहर ही नहीं देश-विदेश से भी लोग इस रथ यात्रा में शामिल होने के लिए गुना पहुंच रहे हैं। शहर से रथ यात्रा निकलने के दौरान देश विदेश से पधारे श्रद्धालु कीर्तन करते हुए रथ यात्रा में शामिल होंगे। गुना जिले में यह पहला मौका है जब भगवान जगन्नाथ पुरी की रथ यात्रा को गुना शहर में निकाला जा रहा है जिसके चलते पूरा वातावरण धार्मिक हो गया है।
‘Ramnivas Rawat न घर के रहे और न घाट के’।…
8 hours ago