Jyotiraditya Scindia Statement: ज्योतिरादित्य सिंधिया का बड़ा बयान, कहा- ‘PM मोदी का सपना है भारत को विश्व गुरु बनाना है’

Jyotiraditya Scindia Statement: ज्योतिरादित्य सिंधिया का बड़ा बयान, कहा- 'PM मोदी का सपना है भारत को विश्व गुरु बनाना है'

  • Reported By: Neeraj Yogi

    ,
  •  
  • Publish Date - March 17, 2024 / 09:02 AM IST,
    Updated On - March 17, 2024 / 09:02 AM IST

गुना।Jyotiraditya Scindia Statement: चुनाव आयोग ने कल लोकसभा चुनाव की तारीख की घोषणा कर दी है। तारीखों के ऐलान होते ही गुना में ज्योतिरादित्य सिंधिया का बड़ा बयान सामने आया है उन्होंने गुना में मीडिया के सामने कहा कि, प्रधानमंत्री मोदी का सपना है कि 2024 से लेकर 2047 तक, भारत के अमृत काल से शताब्दी काल तक,”भारत को विश्व गुरु बनाना है।” भारत को विश्व में आर्थिक शक्ति बनाना है। दसवें नंबर से हम पांचवें नंबर पर पहुंच चुके हैं। अगले दो-तीन साल के अंदर हम तीसरे नंबर पर पहुंच जाएंगे। जर्मनी और जापान को पीछे छोड़के।

Read More: Lok Sabha Chunav 2024: लोकसभा चुनाव की तैयारियां हुई तेज, कलेक्टर ने अधिकारियों को दी जल्द से जल्द काम पूरा करने की हिदायत 

 करोड़ो लोगों को मिला आयुष्मान कार्ड का लाभ

इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि पीएम मोदी का यह भी संकल्प है कि आर्थिक शक्ति के साथ भारत को आध्यात्मिक शक्ति के रूप में भी पूरे विश्व में एक नक्षत्र की तरह उभारना है। पीएम मोदी के रूप में नेतृत्व करते हुए जिन 65 वर्षों में 3 करोड़ प्रधानमंत्री आवास बने थे और 10 साल में 4 करोड़ प्रधानमंत्री आवास बने हैं। देश के 28 करोड़ लोगों को आयुष्मान कार्ड की योजना मिली। अमेरिका की आबादी से कल्पना करो आज यहां इस देश में ₹5लाख रूपये का हेल्थ कवरेज मिला है। 11 करोड़ महिलाओं को उज्ज्वला योजना का लाभ मिला है। देश में आज 80 करोड लोगों को मुफ्त में राशन मिल रहा है। यह कौन से देश में संभव है।

Read More: Lok Sabha Election 2024 : हम अपने कार्यों को लेकर जनता के बीच जाएंगे, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल ने लोकसभा चुनाव से पहले कही बड़ी बात 

Jyotiraditya Scindia Statement: बता दें कि केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया रात्रि में गुना पहुंचे। जहां उन्होंने ब्राह्मण सम्मेलन में भाग लिया और कार्यकर्ताओं की बैठक ली। सिंधिया को गुना लोकसभा सीट से बीजेपी ने प्रत्याशी बनाया गया है। वहीं कांग्रेस ने गुना लोकसभा सीट से अभी तक उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है। इधर चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है। फिलहाल बीजेपी तैयारी में जुट चुकी है।

IBC24 का लोकसभा चुनाव सर्वे: देश में किसकी बनेगी सरकार ? प्रधानमंत्री के तौर पर कौन है आपकी पहली पसंद ? क्लिक करके जवाब दें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp