Reported By: Neeraj Yogi
,गुना।Guna Road Accident: मध्य प्रदेश के गुना जिले से इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। एक तेज रफ्तार ट्रक पुल से टकरा करा गया। जिससे इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई। वहीं 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि सभी मृतक कानपुर के रहने वाले थे।
बता दें कि कानपुर से कर्नाटक की तरफ जा रही आयशर गाड़ी में 8 लोग सवार थे। नेशनल हाईवे पर म्याना के पास आयशर गाड़ी पुलिया से टकरा गई। हादसा इतना भीषण था कि इसमें बैठे चार लोगों की मौत हो गई है। वहीं चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को गाड़ी से बाहर निकाला। एंबुलेंस की मदद से सभी घायलों को गुना के जिला अस्पताल भेजा। जहां इनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।
Guna Road Accident: वहीं थाना प्रभारी प्रभारी संजीत सिंह मावई ने बताया कि मृतकों की पहचान कर उनके परिजनों को घटना के बारे में सूचना देने के लिए पुलिस परिजनों से कांटेक्ट कर रही है। बताया गया कि यह मामला गुना जिले के म्याना थाना क्षेत्र का है।
PM Modi MP Visit: आज मध्य प्रदेश दौरे पर पीएम…
2 hours ago