Reported By: Neeraj Yogi
,गुना।Guna Rape Case: गुना की नानाखेड़ी मंडी के पास रहने वाली लड़की के साथ मारपीट कर बर्बरता की सारी हदें पार कर देने वाली घटना पर ज्योतिरादित्य सिंधिया का ट्वीट भी सामने आया है। बता दें कि अभी भी गंभीर रूप से घायल लड़की गुना जिला अस्पताल में भर्ती है। उसका इलाज जारी है जिस तरह से इस लड़की के साथ बर्बरता का मामला सामने आया उसे बेल्टों से पीटा गया और शरीर पर गहरे जख्म दिए गए। मारपीट के दौरान जब वह चिल्लाने का साहस करती तो उसके मुंह पर फेवीक्विक लगा दी गई ताकि उसकी आवाज आसपास ना गूंज सके और पड़ोसी ना सुन सके।
इस घटना के सामने आने के बाद पुलिस तत्काल हरकत में आई और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं आरोपी के ऊपर बलात्कार मारपीट की धारा में मामला दर्ज किया गया है। गुना की कैंट पुलिस अभी भी मामले की विवेचना कर रही है। वहीं इस मामले में अब तमाम तथ्यों को खंगाल जा रहा है। इधर राजस्व विभाग की टीम ने आरोपी के मकान को अतिक्रमण में होने पर नोटिस चस्पा कर दिया है। 12 घंटे का अल्टीमेटम दिया है। आज दोपहर तक 12 घंटे पूरे होने के बाद कभी भी अतिक्रमण तोड़ने की कार्रवाई कर आरोपी का घर जमींदोज किया जा सकता है।
Guna Rape Case: वहीं अब मामले में ज्योतिरादित्य सिंधिया का ट्वीट कर X पर लिखा है कि, गुना की एक बेटी के साथ बर्बरता और हैवानियत का समाचार, विचलित कर देने वाला है। आशा करता हूं कि हमारी इस बेटी को जल्द से जल्द न्याय मिल सके, अपराधी को सख्त सजा मिले ताकि कोई हैवान हमारी बहन- बेटियों के सम्मान से खिलवाड़ करने का सोच भी ना पाए।
मप्र : इंदौर के बाल आश्रम की मान्यता रद्द, हैजा…
5 hours ago