Guna Farmer Suicide News Latest Update

Guna Farmer Suicide News Latest Update: गुना में किसान ने खाद की कमी के चलते नहीं की खुदकुशी, बीमारी से था परेशान, लग चुकी थी शराब की लत

Guna Farmer Suicide News Latest Update: गुना में किसान ने खाद की कमी के चलते नहीं की खुदकुशी, बीमारी से था परेशान, लग चुकी थी शराब की लत

Edited By :  
Modified Date: November 18, 2024 / 04:24 PM IST
,
Published Date: November 18, 2024 4:22 pm IST

गुना: Guna Farmer Suicide News Latest Update मध्यप्रदेश में इन दिनों खाद की किल्लत की खबरें तेजी से सामने आ रही है। वहीं आज यानि 17 नवंबर को ये खबर आई थी कि भगवत सिंह नाम के किसान ने खादी की कमी को लेकर खुदकुशी कर ली। वहीं, अब किसान भगवत सिंह किरार की खुदकुशी के मामले में नया मोड़ आ गया है। भगवत सिंह ने खाद की कमी के चलते नहीं बल्कि अपनी बीमारी से परेशान होकर खुदकुशी की है। इतना ही नहीं भगवत सिंह आदतन शराबी भी था। इस बात की जानकारी प्रशासन की ओर से दी गई है।

Read More: Dry Day In Maharashtra : शाम 6 बजे के बाद नहीं मिलेगी शराब, राजधानी समेत इन जिलों में चार दिनों तक ड्राई डे का ऐलान, जानें क्या है वजह

Guna Farmer Suicide News Latest Update प्रशासन की ओर से भगवत सिंह की मौत के मामले को लेकर कहा है कि मृतक भगवत सिंह किरार के परिजनों के पुलिस द्वारा कथन लिये गये, जिसमें उसके भाई व परिजनों द्वारा बताया गया कि मृतक भगवत सिंह लंबे समय से बीमार चल रहा था। अभी कुछ दिन पहले से उसके सीने में दर्द रहने लगा था, जिसके ईलाज हेतु दिनांक 13 नवम्‍बर 2024 को वह इंदौर की गोकुलदास अस्पताल मे भर्ती कराया गया था। अस्पताल में डॉकटरों ने बताया कि भगवत के सिर पर खून का थक्का जम गया है, जिसे ऑपरेशन करके निकाला जाएगा। लेकिन परिजनों ने बाद में ऑपरेशन करवाने की बात कहकर 17 नवंबर को भगवत को डिस्चार्ज करवा लिया। बताया गया कि भगवत सिंह आदतन शराबी था और घटना के दिन भी उसने जमकर शराब पी थी।

Read More: retired govt employees recruitment: रिटायरमेंट के बाद फिर वापसी.. सरकार मूल विभाग में कर रही संविदा आधार पर भर्ती, पेंशन के साथ हर सुविधा भी, जानें पूरी योजना

वहीं, एजेएस स्‍टार हॉस्पिटल गुना द्वारा अवगत कराया गया कि मृतक के परिजन 17 नवम्‍बर 2024 को समय 08:59:24 PM पर मृतक के सीने में दर्द होने पर उसे गुना की एजेएस स्टार हॉस्पि‍टल लेकर आये थे। जहां पर डॉक्टर राजेन्द्र राजपूत द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया था एवं मृतक को जिला अस्पताल लेकर जाने के लिये बोला गया था। लेकिन उनके परिजन रात में ही मृतक को घर ले गये और परिजनों द्वारा दिनांक 18 नवम्‍बर 2024 की सुबह उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया।

Read More: Manipur Violance: इंफाल में फिर बने कर्फ्यू जैसे हालात, सरकार ने इस दिन तक सभी सरकारी स्कूल और कॉलेज बंद करने के दिए आदेश

खाद की कमी के आरोपों पर भी प्रशासन की ओर से जवाब आया है। प्रशासन कहा कि जिले की सेवा सहकारी समिति झागर में 24.8 मैट्रिक टन डीएपी खाद उपलबध है। कृषकों की मांग अनुसार खाद प्रदाय किया जा रहा है। सोसायटी में खाद वितरण की कोई समस्‍या नही है।

Read More: Muslim Boy Convert Religion for Marriage: शादी से पहले सलमान ने अपनाया सनातन धर्म, फिर रचाई शादी, कहा- प्यार के लिए कुछ भी करूंगा

 

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers