Reported By: Neeraj Yogi
,गुना: Chop the Girl in three Pieces After gang Rape देश में कड़े कानून होने के बाद भी रेप और हत्या के मामलों में कमी नहीं आ रही है। आए दिन देश की बेटियां हवस के पुजारियों का शिकार बन रहीं हैं। हैवानों की दरिंदगी की हद तब और पार हो जाती है जब रेप करने के बाद पीड़िता की हत्या कर देते हैं। रेप के पीड़िता की हत्या का ऐसा ही एक मामला मध्यप्रदेश के गुना से सामने आया है, जहां दरिंदों ने एक युवती का रेप कर उसके टुकड़े-टुकड़े कर दिए और बोरे में बंद करके फेंक दिया। फिलहाल मामले में पुलिस ने दो आरोपी गदीश प्रजापति और ओमप्रकाश मीना को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
Chop the Girl in three Pieces After gang Rape मिली जानकारी के अनुसार मामला चाचौड़ा थाना क्षेत्र के बीनागंज का है, जहां बीते दिनों रिहायशी इलाके में तीन टुकड़ों में कटी हुई महिला की लाश मिली है। बताया जा रहा है कि लोगों को लाश की जानकारी तब हुई जब बदबू आने लगी थी। मामले की जानकारी होने पर स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जब देखा तो होश फाख्ता हो गए।
बताया गया कि बोरे में बंद महिला की लाश के अलग-अलग तीन टुकड़े थे। बोरे में कटा हुआ सर, और बाकी हिस्से भी मिले हैं। फिलहाल मृतक महिला की पहचान नहीं की गई है।
Follow us on your favorite platform:
Gwalior News : मां – बेटे की मौत में नया…
1 hour agoOne Nation One Election : वन नेशन वन इलेक्शन की…
3 hours agoVideo: MP के राज्यपाल के काफिले के पास खड़े व्यक्ति…
10 hours ago