Reported By: Neeraj Yogi
, Modified Date: July 29, 2024 / 03:57 PM IST, Published Date : July 29, 2024/3:56 pm ISTगुना।Car Me Diesel ki Jagah Dala Pani: उत्तर प्रदेश की रहने वाली एक सूफी गायिका की गाड़ी में मिलावटी डीजल भरने का मामला सामने आया है। इससे उनकी गाड़ी खराब हो गई नतीजा यह हुआ कि उन्हें 20 घंटे तक गुना में फंसे रहना पड़ा। बताया गया कि गायिका समरजीत रंधावा मुंबई से कानपुर जा रही थी। तभी शनिवार रात को उन्होंने खटकीया के पास राधेश्याम फिलिंग स्टेशन से डीजल भरवाया इसके बाद उनकी गाड़ी कुछ ही दूरी तक चली और बंद हो गई। वहीं काफी कोशिश के बाद भी जब स्टार्ट नहीं हुई तो उन्होंने वहां कंपनी से संपर्क किया।
कंपनी के सर्विस सेंटर के इंजीनियर ने गाड़ी का ऑनलाइन चैक किया तो पता चला कि डीजल में मिले पानी के कारण कार में खराबी आई है। जिसके बाद समरजीत किसी तरह से भी वापस पेट्रोल पंप पहुंची। वहां पुलिस को बुला लिया। इसके बाद वहां डीजल की जांच कराई तो उसमें पानी की मिलावट निकली। पेट्रोल पंप मालिक 3 घंटे बाद आए और माफी मांग कर चले गए।उन्होंने कहा कि, बारिश का पानी चला गया होगा बरहाल उनकी गाड़ी को सुधारने में कई घंटे लग गए। इस दौरान उन्हें 20 घंटे तक परिवार के अन्य सदस्यों के साथ परेशान होना पड़ा। उन्होंने इस बारे में पुलिस से भी शिकायत की।
भजन गायिका समरजीत रंधावा ने पुलिस पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं। बता दें कि, गुना में डीजल पंप और पेट्रोल पंप से पानी निकलने का यह पहला मामला नहीं है। बावजूद इसके बारिश के दिनों में जमकर मिलावट की जाती है, लेकिन पेट्रोल पंप संचालक लेनदेन कर बच निकलते हैं। उन पर कोई कार्रवाई नहीं की जाती। क्वालिटी और गुणवत्ता को लेकर गुना में लोगों के साथ खिलवाड़ हो रहा है। बावजूद इसके इतना हंगामा होने के बाद सुनने वाला कोई नहीं है। महिला सड़क पर खड़े होकर नाराजगी जाहिर की है।
Car Me Diesel ki Jagah Dala Pani: महिला ने बताया कि नाराजगी यही है कि कोई अगर इमरजेंसी में कहीं जा रहा हो और अगर उसकी गाड़ी में पेट्रोल या डीजल पानी मिला भर दिया जाए आप खुद अंदाजा लगा सकते हैं कि उसे कितनी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है और इसके जिम्मेदार अधिकारी अगर चुप बैठे रहे तो कितनी शर्मसार कर देने वाली और कितनी लापरवाही भारी तस्वीर निकलकर सामने आती है आपको ना कि इन तस्वीरों से अंदाजा लगा सकते हैं।
Aaj Ka Mausam : अब दिखेगी कोहरे की चादर.. कुछ…
6 hours ago