गुनाः Farmer Commits suicide मध्यप्रदेश के अलग-अलग जिलों में इन दिनों खाद की किल्लत बनी हुई है। किसान इससे परेशान हैं. गेहूं, चना और मसूर समेत दूसरी फसलों की बोवनी के लिए यूरिया और डीएपी खाद की जरुरत पड़ती है, लेकिन प्रदेश में खाद की किल्लत होने से किसान बोवनी के लिए परेशान हो रहे हैं. आलम तो यह हो गया है कि अब किसान खाद नहीं मिलने पर आत्महत्या तक कर ले रहे हैं। ऐसा ही एक मामला अब गुना जिले से सामने आया है। यहां खाद नहीं मिलने पर एक किसान ने खुदकुशी कर ली। किसान ने खुदकुशी करने से पहले एक वीडियो भी बनाया है, जिसमें उन्होंने कई गंभीर आरोप लगाए हैं। पूरा मामला जिले के धरनावद थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार मृतक किसान भगवती किरार झागर गांव का रहने वाला था। लगातार कोशिशों के बाद उन्हें खाद नहीं मिल रहा था। इसके बाद किसान ने फांसी लगाकर खुद की जान दे दी। किसान ने सुसाइड का वीडियो बनाकर पहले वीडियो फेसबुक पर वायरल किया। जिसमे वह खाद को ब्लैक में बेचने के आरोप लगा रहा है। उन्होंने कहा है कि दोगुने भाव में ब्लैक में खाद गरीब किसानों को खरीदनी पड़ रही है। प्रशासनिक अधिकारियों पर भी उसने गंभीर आरोप लगाए हैं। इस हृदयविदारक घटना सामने आने के बाद कई तरह के बड़े सवाल खड़े हो गए हैं। आखिर कितनी परेशानी से गुजरने के बाद किसानों को खाद मिल पाती है। अन्नदाता किसान की खाद को लेकर यह आशा आखिर निराशा में क्यों बदल रही है। यह अपने आप में बड़ा सवाल है। हालांकि किसान का वीडियो सामने आने के बाद फिलहाल इस मामले में बड़ा बवाल मच रहा है।