Guest teacher again opened front, protesting demanding regularisation

अतिथि शिक्षकों ने फिर खोला मोर्चा, नियमितीकरण की मांग को लेकर कर रहे प्रदर्शन

प्रदेश भर के जिला मुख्यालय से भोपाल पहुंचे सैकड़ों अतिथि शिक्षकों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:45 PM IST, Published Date : October 26, 2021/3:11 pm IST

भोपाल। अतिथि शिक्षकों ने एक बार फिर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। राजधानी में अतिथि शिक्षकों ने नियमितिकरण की मांग को लेकर जहांगीराबाद के नीलम पार्क में धरना प्रदर्शन किया। प्रदेश भर के जिला मुख्यालय से भोपाल पहुंचे सैकड़ों अतिथि शिक्षकों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

यह भी पढ़ें: उपचुनाव के मैदान में भाजपा ने उतारी दिग्गजों की फौज, उमा भारती, सिंधिया और नरेन्द्र सिंह तोमर ने किया प्रचार

कहा कि हम सैकड़ों बार धरना प्रदर्शन कर चुके है, लेकिन सरकार ने हमारी मांगों को लेकर सिर्फ आश्वासन दिया लेकिन कुछ नहीं किया। वहीं अब अतिथि शिक्षकों ने चेतावनी दी है कि मांगे नहीं मानी गई तो अब सरकार के खिलाफ आर पार की लड़ाई होगी।

यह भी पढ़ें: दो दिवसीय दौरे पर बिलासपुर आएंगे RSS चीफ मोहन भागवत, मिशन 2023 की तैयारी में जुटी भाजपा