भिंड: groom was brutally beaten शादी से जुड़ी खबरें और वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं। इन वायरल वीडियो में कुछ शादी की रस्मों के बीच नोक झोंक की होती है तो कुछ विवादित भी होती है। ऐसा ही एक मामला मध्यप्रदेश के भिंड से सामने आया है, जहां असमाजिक तत्वों ने बारातियों पर हमला कर दिया। वहीं, इस दौरान उपद्रवियों ने दूल्हा-दुल्हन के साथ मारपीट भी की। इस घटना के बाद बारातियों ने थाने का घेराव किया, जिसके बाद लगभग 3 घंटे तक बवाल चला। अंतत: पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
Read More: मनोज, रविकिशन, निरहुआ के बाद अब ये भोजपुरी स्टार बनेंगे नेता, निरहुआ ने बताया ‘प्लान’
groom was brutally beaten दरअसल मुरैना के बढवारी गांव के रहने बाले गजेंद्र केन की बारात 8 जुलाई को ग्वालियर के लाल टिपारा मुरार आई थी। शादी में बारात का स्वागत सत्यकार किया गया। इस दौरान डीजे पर डांस करने को लेकर दूल्हे के भतीजे और शराब के नशे में धुत लोगों से विवाद हो गया। विवाद के बाद मामले को शांत कराया। दोनों ने एक दूसरे से माफी मांग ली।
Read More: कांग्रेस को एक और बड़ा झटका! 9 विधायक भाजपा में हो सकते हैं शामिल, जानें पूरा मामला
शराबियों ने माफी तो मांग ली थी, लेकिन उनके सीने में बदले की आग धधक रही थी और उन्होंने बारातियों को सबक सिखाने की ठान ली। दूसरे दिन शाम को बारात दुल्हन को लेकर भिंड के रास्ते मुरैना वापस लौट रही थी, इसी दौरान मालनपुर के मनहर होटल के पास बदमाश पहले ही घात लगाए बैठे थे। बदमाशों ने बारात को घेर लिया और इसके बाद दूल्हे के भतीजे के साथ जमकर मारपीट की गई।
वहीं, भतीजे को पिटता देख दूल्हे ने उन्हें बचाने का प्रयास किया, तो दूल्हे को भी जमकर पीटा। मारपीट देख दुल्हन बेहोश हो गई। बदमाश दुल्हन का मंगलसूत्र और चैन लूटकर फरार हो गए। घटना के बाद बारातियों ने मालनपुर टाने का घेराव कर दिया और जमकर हंगामा मचाया। तीन घंटे चले हंगामे के बाद पुलिस ने आज देर रात दो लोगो के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।