शहडोल। Groom Absconds on Wedding Day एक ओर बेटी की शादी को लेकर घर में खुशियों का माहौल था और मंडप सज चुका था। फिर बारात वाले दिन दुल्हन हाथों में मेहंदी लगातार अपने दूल्हे के इंतजार में बैठी थी और लड़की वाले बारात के स्वागत का इंतजार कर रहे थे, लेकिन अचानक ऐसा कांड हो गया कि पूरे घरवाले सन्न रह गए। आइए जानते है आखिर क्या है पूरा मामला।
Groom Absconds on Wedding Day दरअसल, मामला मध्यप्रदेश के शहडोल जिले के खैरहा थाना क्षेत्र के सारंगपुर गांव का है है। जहां गांव के युवक की शादी पड़ोस की युवती से होना था। लेकिन बारात वाले दिन दूल्हा अचानक फरार हो गया। इस बात की जानकारी जब लड़की वालों को लगी तो हड़कंप मच गया। जिसके बाद दूल्हे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया।
Read More: UP News : इलाज के लिए विवेकाधीन कोष से मिलेगी भरपूर मदद, सीएम ने किया ये बड़ा ऐलान
आरोपी युवक की भाभी गांव की सरपंच है दोनों परिवारों द्वारा 23 नवंबर को शादी का दिन तय हुआ था, पिता जमीन गिरवी रखकर पैसों का इंतजाम किया गया। युवती के माता-पिता व परिजनों ने शादी की पूरी तैयारी की, लेकिन उस रात बारात नहीं आई। गांव वालों से पता लगा कि दूल्हे को उसके भाई और भाभी ने घर से भगा दिया है।
जब इस संबंध में लड़की वाले लड़के के घर पहुँचे तो दूल्हे के भाई और भाभी ने 2 लाख नगद और मोटर साइकिल की मांग करने लगे। बेबश पिता उनके सामने गिड़गिड़ाने लगा, लेकिन उनकी शर्त थी कि जब तक दहेह नही मिलेगा। तब तक बारात नही आएगी। आवेदन में पीड़िता ने पुलिस से उसी लड़के के साथ शादी करवाने की मांग की है, यदि ऐसा नही हुआ तो आत्महत्या की भी चेतावनी दी है। फिलहाल इस मामले में पुलिस ने जांच कर कार्रवाई की बात कही है।