भोपाल: पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की स्मृति को चिरस्थायी बनाने के लिए ग्वालियर में उनका विशाल स्मारक बनाया जाएगा। पर्यटन स्थल के रूप में बनाए जाने वाले इस स्मारक में अटलजी की आदमकद प्रतिमा स्थापित की जाएगी। अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि के मौके पर सीएम शिवराज सिंह ने ये घोषणा की है। सीएम शिवराज सिंह ने मंच से ही अफसरों को निर्देश दिए कि जल्द से जल्द ग्वालियर में अटल जी की आदमकद प्रतिमा के लिए स्थान का चयन करें।
Read More: OBC आरक्षण…श्रेय की सियासत! OBC वोटर्स होगा जिसके साथ, छत्तीसगढ़ में वहीं राज करेगा?
बता दें कि भोपाल के अटल स्मारक पर सीएम शिवराज समेत बीजेपी के तमाम नेताओं ने अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान सीएम शिवराज सिंह ने अटल जी के व्यक्तित्व की खासियत भी बताई। इधर ग्वालियर में भी कमल सिंह का बाग स्थित अटल जी के पैतृक निवास पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन हुआ। यहां बीजेपी के नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ ही आम लोगों ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
Read More: बच्चों सहित 2 महिलाएं खारुन नदी में कूदी, इस वजह से उठाया आत्मघाती कदम