(रिपोर्टः सुधीर दंडोतिया) Kashmiri Pandits living in MP भोपालः विवेक अग्निहोत्री की फ़िल्म द कश्मीर फ़ाइल्स सुर्ख़ियों में है। सिनेमा हॉल से लेकर सोशल मीडिया तक इस फ़िल्म पर ख़ूब प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। इसी बीच मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के कश्मीरी पंडितों को लेकर बड़ा बयान दिया है। अगर विस्थापित कश्मीरी पंडित अपने गृह प्रदेश में जाना चाहते हैं, तो सरकार उनकी मदद करेगी.. इस मामले में कश्मीरी पंडितों को लेकर सियासत के आरोप लगाने वाली कांग्रेस से भी नरोत्तम मिश्रा ने जबाब मांगा है नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस से कहा है कि कांग्रेस के नेता मध्य प्रदेश में रह रहे उन कश्मीरी पंडितों की सूची उपलब्ध करा दें, जो वापस जाना चाहते हैं।
Kashmiri Pandits living in MP गृह मंत्री का बयान ऐसे समय में आया है जब फिल्म कश्मीर फाइल्स को लेकर कांग्रेस सवाल उठा रही है। कांग्रेस नेता बार-बार ये सवाल उठा रहे हैं कि केंद्र सरकार समय रहते कश्मीरी पंडितो के पुनर्वास के लिए क्या-क्या कदम उठाये है। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के बयान पर कांग्रेस ने फिर हमला किया कि बीजेपी पहले ये बताए कि 52 परिवारों को बीजेपी की सुंदरलाल पटवा सरकार बसाने लाई थी। सरकार ने उनकी क्या मदद की।
Read more : राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा सहित इन 63 हस्तियों को पद्म पुरूस्कार से किया सम्मानित
फिल्म द कश्मीर फाइल्स ने एक बार फिर कश्मीरी पंडितों के जख्म को हरा कर दिया है। एक बार फिर ये बहस छिड़ गई है कि पिछले 30 से कश्मीरी पंडित अपने ही देश में क्यों शरणार्थी का जीवन जी रहे हैं और लाखों लोगों का वापस कश्मीर में अभी तक पुनर्वास को क्यों नहीं पाया। जबकि इस बीच सभी प्रमुख राजमनीतिक दलों की केंद्र और राज्य में सरकारे रहीं। कश्मीरी पंडितों के पलायन के बाद से पिछले 30 साल से कई सरकारों ने वादा किया कि वो पंडितों का फिर से पुनर्वास कराएंगे लेकिन अभी तक कुछ हजार लोगों के पुनर्वास के अलावा कुछ नहीं हुआ है। ऐसे में देखना होगा कि गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के इस बयान के बाद मध्य प्रदेश में रह रहे कश्मीरी पंडितो के पुनर्वास के लिए क्या वकाई गंभीर प्रयास होंगे।