Governor's address in MP Assembly
Governor’s address in MP Assembly: भोपाल। आज मध्य प्रदेश विधानसभा की शीतकालीन सत्र का तीसरा दिन है। आज सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले विपक्ष ने जवाहर लाल नेहरू की फोटो हटाने वाले मामले को लेकर काफी हंगामा किया। सदन की कार्यवाही शुरू होते ही बाकि बचे विधायकों को शपथ दिलाई गई। इसके बाद पक्ष और विपक्ष की सर्वसम्मति के बाद नरेंद्र सिंह तोमर निर्विरोध मध्य प्रदेश के नए विधानसभा अध्यक्ष चुने गए। फिलहाल प्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल का अभिभाषण के बाद सदन की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित कर दी गई।
Governor’s address in MP Assembly: राज्यपाल ने अभिभाषण शुरू करते हुए कहा कि 16 वीं विधानसभा के प्रथम सत्र में आप सभी का वंदन अभिनंदन। निर्वाचन लोकतंत्र का सबसे बड़ा पर्व है
मप्र में शांतिपूर्ण निष्पक्ष विधानसभा चुनाव संपन्न हुए है। सभी मतदाता,निर्वाचन आयोग,जनता शासन प्रशासन मीडिया सभी बधाई के पात्र है। मेरी सरकार ने कार्यभार ग्रहण के करते ही विकसित मप्र के निर्माण के लिए नए संकल्प और उमंग के साथ काम करना शुरू कर दिया है। सबका साथ सबका विकास का प्रधानमंत्री जी के संकल्प को मेरी सरकार ने पूरा करना शुरू कर दिया है।
Governor’s address in MP Assembly: आगे राज्यपाल ने कहा कि प्रधानमंत्री ने कहा है देश के गरीब किसान युवा और महिला सहित देश की जनता को अपना परिवार माना है। मोदी जी की गारंटी हर गारंटी को पूरा करने की गारंटी है। विकसित भारत यात्रा मप्र में शुरू हो गई है मप्र की जनता ने इसकी कमान अपने हाथ में रखी है। PM उज्ज्वला योजना किसान सम्मान निधि सहित कई योजनाओं के अनुभव हितग्राही विकसित भारत यात्रा के दौरान भी सुनाया। मुझे गर्व है की एमपी में शांतिपूर्ण निष्पक्ष विधानसभा चुनाव संपन्न हुए। राज्य के सभी मतदाता और निर्वाचन आयोग और अतिथिगण सभी बधाई के पात्र है।
Governor’s address in MP Assembly: नयी सरकार ने कार्यप्रभार ग्रहण करते ही जनता के लिए विकसित मध्य प्रदेश के निर्माण के लिए उत्साह और संकल्प के साथ काम करना शुरू कर दिया है। नए साल में भारत में सेवा संकल्प का नया युग प्रारंभ हुआ है। जनता की आशा और आकांक्षा को पूरा करने का संकल्प लिया है। पीएम ने देश को परिवार माना है। जहां लोगों की उम्मदें खत्म होती है वहां मोदी जी की ग्यारंटी शुरू होती है। विकसित भारत संकल्प यात्रा का जोरदार स्वागत हो रहा है। यात्रा के जरिये हितग्राही अपनी जिंदगी बदलने की कहानी सुना रहे है।
Governor’s address in MP Assembly: राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान विपक्ष ने टोका। विपक्ष ने प्रधानमंत्री और केंद्र सरकार का अभिभाषण में बार बार जिक्र करने पर टोका विपक्ष का कहना राज्य का जिक्र करें। मोदी की गारंटी है और पूरी होने की गारंटी है। जहां लोगों की उम्मीद ख़त्म होती वहाँ मोदी की गारंटी शुरू होती है। विकसित भारत संकल्प यात्रा जोश के साथ शुरू हुई विकसित भारत संकल्प यात्रा में जल जीवन मिशन,आयुष्मान भारत और कई योजनाओं के लाखों लाभार्थी ज़िंदगी बदलने के अनुभव को सुना रहे है।
Governor’s address in MP Assembly: जो वंचित रह गये है। नारी शक्ति वंदन अधिनियम नारी के साथ उनके उत्थान को पूरा करने का काम सरकार ने किया है। स्वयं सहायता समूह से लाखों महिलाओं को जोड़ने का काम हुआ है। किसानों की समृद्धि प्रदेश की सुख समृद्धि का आधार है। विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत किसानों के खातों में तीन लाख करोड़ की राशि अंतरित हुई है। वंचित वर्गों का कल्याण प्राथमिकता है। सिकल सेल अनीमिया को लेकर काम हो रहा है। शिक्षा और विकास सशक्तिकरण हो रहा है। नयी शिक्षा नीति को लेकर मध्यप्रदेश अग्रणी रहा है। मेधावी योजना,सीखो कमाओ योजना के माध्यम से कौशल विकास और प्रोत्साहन से आगे बढ़ाया जाएगा। खिलाड़ियों के लिए अंतर्राष्ट्रीय स्तर तक सुविधाएँ उपलब्ध हुई है।
Governor’s address in MP Assembly: राज्यपाल के अभिभाषण पर कृतज्ञता ज्ञापन प्रस्ताव सत्ता पक्ष की तरफ से रखा गया। कैलाश विजयवर्गीय,प्रहलाद पटेल ने रखा प्रस्ताव। राज्यपाल के अभिभाषण पर 21 दिसंबर को होगी चर्चा। विपक्ष के विधायक रामनिवास रावत ने सदन में रखा प्रस्ताव सभी स्वतंत्रता संग्राम सैनानी के चित्र सदन में लगाए जाए। कैलाश विजयवर्गीय ने कहा यह सदन सभी महापुरुषों का सम्मान करता है। सदन में छाया चित्र लगाने की परंपरा रही है। अध्यक्ष जी से निवेदन है एक कमिटी बना दी जाए जिसमे दोनो दलों की कमिटी बना दी जाए।
Governor’s address in MP Assembly: इस दौरान नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि कमेटी की जरूरत नहीं है। अध्यक्ष जी चाहे तो जवाहर लाल नेहरू जी और सभी महापुरुषों की तस्वीर लग जायेगी। रामेश्वर शर्मा ने कहा अटल बिहारी वाजपेई की तस्वीर लगाई जाए। जिसके बाद तस्वीर के मुद्दे पर सदन गरमाया पक्ष विपक्ष में बहस भी हुई। विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर बोले छाया चित्र लगाने को लेकर आप सभी की भावना आ गई है। मैं एक कमिटी बना दूंगा वह कमेटी तय करेगी। इसके बाद विधानसभा की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित हुई।
ये भी पढ़ें- Mamata Banerjee After PM Modi Meeting: पीएम मोदी से मुलाकात के बाद भड़की सीएम बनर्जी, कहा- केंद्र ने अटकाया काम