कोरोना के साए में मनाया जाएगा गणेशोत्सव, प्रशासन ने अब तक नहीं जारी की कोई गाइडलाइन |Government Not Issued Any Guideline for Ganeshotsav

कोरोना के साए में मनाया जाएगा गणेशोत्सव, प्रशासन ने अब तक नहीं जारी की कोई गाइडलाइन

कोरोना के साए में मनाया जाएगा गणेशोत्सव! Government Not Issued Any Guideline for Ganeshotsav

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:04 PM IST
,
Published Date: August 30, 2021 11:41 pm IST

भोपाल: गणेशोत्सव इस साल भी कोरोना के साए में मनाया जाएगा, जिले में अब तक प्रशासन की ओर से आयोजन को लेकर कोई स्पष्ट गाइडलाइन नहीं आ पाई है। वहीं दूसरी ओर मूर्तिकार इस बार भी नुकसान झेल रहे हैं।

Read More: 23 साल बाद पाकिस्तान की जेल से रिहा होकर वतन लौटा प्रहलाद सिंह राजपूत, छोटे भाई को देखकर भर आई आंखें

प्रशासन के मुताबिक POP की मूर्तियां नहीं बनाई जाएगी। मूर्तियों को NGT की गाइडलाइन के मुताबिक बनाना होगा। मूर्ति बनाने की गाइडलाइन देरी से आने के कारण मूर्तिकारों को जो ऑर्डर मिल रहे हैं वे समय पर पूरा नहीं कर पाएंगे, इसलिए वे ज्यादा ऑर्डर भी नहीं ले पा रहे हैं।

Read More: स्वास्थ्य विभाग के गले की हड्डी बना एक्सपायरी दवाएं कुएं में फेंके जाने का मामला, वीडियो वायरल होने के बाद 8 कर्मचारी बर्खास्त

वहीं, बाहर से जो मूर्तिकार मूर्तियां बनाने 4 से 5 महीने पहले आते थे। वे इस बार सिर्फ 1 महीने पहले आए हैं। हालांकि आयोजन समितियां अपनी तैयारियों में जुट गई है, लेकिन सभी को स्पष्ट गाइडलाइन का इंतजार है।

Read More: नहीं मिले आरोपी, तो परिजनों को ही दिखाने लगे खाकी का रौब, वायरल हुआ थाना प्रभारी का वीडियो

 
Flowers