Rakshabandhan Gift For Sisters: 450 रुपए में LPG सिलेंडर और खाते में 1500 रुपए, सरकार ने रक्षाबंधन से पहले खोला खजाना, दोगुनी हुई खुशियां

450 रुपए में LPG सिलेंडर और खाते में 1500 रुपए, सरकार ने रक्षाबंधन से पहले खोला खजाना, Government Give LPG Gas Cylinder for Rs 450 to women on Rakshabandhan

  •  
  • Publish Date - August 11, 2024 / 01:23 PM IST,
    Updated On - August 11, 2024 / 01:23 PM IST

भोपालः Gas Cylinder for Rs 450 to Women भाई और बहन के अटूट प्रेम को अपने अंदर समेटे रक्षाबंधन के त्योहार को लेकर काउंटडाउन शुरू हो गया है। 19 अगस्त को इस बार रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जाएगा। इसे लिए भाई-बहनों में गजब का उत्साह अभी से देखा जा रहा है। अलग-अलग राज्यों की सरकारों की ओर से किए जा रहे ऐलानों से इस पवित्र त्योहार की खुशी और बढ़ गई है। मध्यप्रदेश सरकार ने भी राज्य की बहनों के लिए खास ऐलान किया है। सरकार ने 450 रुपए एलपीजी सिलेंडर और 1500 रुपए खाते में देने की घोषणा की है। अब इसकी राशि भी बहनों के खाते में ट्रांसफर कर दी गई है।

Read More : Diarrhea Outbreak In Janjgir: जिले में डायरिया का प्रकोप, 1 दिन में मिले 4 नए मरीज, हरकत में आया स्वास्थ्य विभाग 

Gas Cylinder for Rs 450 to Women बीते दिनों मध्य प्रदेश सरकार ने लाडली बहना योजना के तहत 450 रुपये में LPG सिलेंडर देने का ऐलान किया था। राज्य के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा था कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (पीएमयूवाई) और गैर-पीएमयूवाई के तहत गैस कनेक्शन रखने वाली 40 लाख लाडली बहनों को 450 रुपये की दर से घरेलू गैस सिलेंडर दिए जाएंगे। बता दें कि लाडली बहना योजना के लाभार्थियों को रक्षाबंधन के मद्देनजर 1,250 रुपये की नियमित सहायता के अलावा अतिरिक्त 250 रुपये दिए गए हैं।

Read More : BSNL High Speed Internet: 15 अगस्त से BSNL करने जा रहा है JIO-Airtel की छुट्टी, करने जा रहा बड़ा धमाका, कोई नहीं रहेगा टक्कर में

पिछले रक्षाबंधन को भी मिली थी सौगात

Gas Cylinder for Rs 450 to Women पिछले साल रक्षाबंधन के मौके पर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने अपने दूसरे कार्यकाल में सभी एलपीजी उपभोक्ताओं (33 करोड़ कनेक्शन) को बड़ा तोहफा दिया था। इसके तहत एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 200 रुपये प्रति सिलेंडर की कटौती की गई थी। इस निर्णय के बाद दिल्ली में 14.2 किलोग्राम के सिलेंडर की कीमत 1103 रुपये प्रति सिलेंडर से घटकर 903 रुपये प्रति सिलेंडर हो गई। इसके बाद 8 मार्च 2024 को मोदी सरकार ने महिला दिवस के मौके पर सिलेंडर की कीमत में 100 रुपये की कटौती की। इस तरह, एलपीजी सिलेंडर की कीमत अब घटकर दिल्ली में 803 रुपये हो गई है। वहीं, उज्जवला योजना के लाभार्थियों को 300 रुपये की सब्सिडी मिलती है। ऐसे में योजना के लाभार्थी अब 503 रुपये में सिलेंडर खरीदते हैं।

Read More : BSNL High Speed Internet: 15 अगस्त से BSNL करने जा रहा है JIO-Airtel की छुट्टी, करने जा रहा बड़ा धमाका, कोई नहीं रहेगा टक्कर में

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp