Reported By: Dushyant parashar
, Modified Date: July 21, 2024 / 08:27 AM IST, Published Date : July 21, 2024/8:25 am ISTभोपालः Government Changed Weekly Holiday सावन का पवित्र महीना शुरू होने वाला है। ऐसे में देशभर के शिवालयों में खास तैयारी की जा रही है। देश के 12 ज्योतिर्लिंगों में भी सावन को लेकर उत्साह के साथ सभी तैयारियों को अब अंतिम रूप दिया जा रहा है। उज्जैन में प्रथम सोमवार को बाबा महाकाल प्रथम नगर भ्रमण पर निकलेंगे। इसको लेकर कक्षा पहली से 12वीं तक के स्कूलों की छुट्टी घोषित कर दी गई है। व्यवस्था के तहत पहली क्लास से 12वीं क्लास तक के स्कूल रविवार को खुले रहेंगे और छुट्टी सोमवार को दी जाएगी। इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है।
Government Changed Weekly Holiday मिली जानकारी के अनुसार सावन सोमवार यानी 22 जुलाई से 2 सितंबर तक पहली से बारहवीं तक के स्कूल रविवार को लगेंगे। जबकि सोमवार को अवकाश रहेगा। सावन महीने में भगवान महाकाल की निकलने वाली सवारी को देखते हुए प्रशासन ने यह निर्णय लिया है। दरअसल, सावन महीने में हर दिन करीब दो लाख से ज्यादा भक्त बाबा महाकाल के दर्शन करने आते हैं। सोमवार के दिन भीड़ और ज्यादा होती है। ऐसे में शहर के कई रास्तों में जाम लग जाता है। भीड़ में बच्चे परेशान नहीं हो और उनकी पढ़ाई में भी किस तरह की रुकावट नहीं आए इस कारण से यह फैसला लिया गया है।
सावन-भादो में महाकाल की 7 शाही सवारियां निकाली जाती हैं। बाबा की शाही सवारी में बड़ी संख्या में लोग शामिल होने के लिए आते हैं। कलेक्टर ने कहा कि लोगों को किसी तरह की असुविधा नहीं हो इसलिए इस बार शाही सवारी शाम 4 बजे से निकाली जाएगी। वहीं, इस दौरान किसी भी तरह की वारदात या घटना नहीं हो इसके लिए पुलिस के सख्त इंतजाम किए जाएंगे।
Power Cut In Bhopal: आज राजधानी में 7 घंटे गुल…
4 hours agoFace To Face MP : गोधरा की नई चिंगारी.. ‘साबरमती’…
12 hours ago