Government Canceled Krishna Janmashtami Holiday in Madhya Pradesh

Janmashtami Holiday Cancelled : जन्माष्टमी की छुट्टी रद्द, बच्चों और शिक्षकों को आना होगा स्कूल, इस वजह से लिया गया बड़ा फैसला

जन्माष्टमी की छुट्टी रद्द, बच्चों और शिक्षकों को आना होगा स्कूल, Government Canceled Krishna Janmashtami Holiday in Madhya Pradesh

Edited By :  
Modified Date: August 25, 2024 / 09:51 AM IST
,
Published Date: August 25, 2024 9:51 am IST

भोपालः Government canceled Krishna Janmashtami holiday  मध्यप्रदेश के स्कूलों में जन्माष्टमी की छुट्टी कैंसिल कर दी गई है। इस दिन प्रदेश के सभी स्कूल खुले रहेंगे और शिक्षकों और बच्‍चों को अपनी उपस्थिति देनी होंगी। जन्माष्टमी के दिन स्कूलों में भगवान श्रीकृष्ण की शिक्षा और मित्रता के प्रसंगों पर आधारित कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इससे पहले सरकार ने जन्माष्टमी के दिन अवकाश घोषित किया था। जन्माष्टमी के दिन स्कूल खोलने को लेकर शिक्षा विभाग ने आदेश जारी कर दिया है।

Read More : Rat-Bite In Indore: बारिश में बढ़े रैट बाइट के मामले, अस्पताल में हर रोज पहुंच रहे 5 से 10 केस, स्वास्थ्य विभाग ने जताई चिंता 

Government canceled Krishna Janmashtami holiday  जारी आदेश में सभी प्राचार्य, जिला परियोजना समन्वयक को निर्देशित किया गया है कि जन्माष्टमी पर्व पर स्कूलों में विशेष आयोजन किए जाएं। कहा गया है कि मुख्यमंत्री डॉ। मोहन यादव की अध्यक्षता में 7 अगस्त 2024 को आयोजित समीक्षा बैठक में निर्णय लिया गया था कि पूरे प्रदेश में 26 अगस्त को जन्माष्टमी पर्व का आयोजन किया जाएगा। इस संबंध में स्कूलों में भी अलग-अलग प्रकार के आयोजन होंगे। शासकीय, गैर शासकीय विद्यालयों और महाविद्यालय में भारतीय विशिष्ट परंपरा, योग आदि पर व्याख्यान और अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जाएंगे। इसी आदेश के तहत जन्माष्टमी पर भी बच्चों को स्कूल आना होगा।

Read More : Kisan Express Train Accident : चलते-चलते दो हिस्सों में बंट गई ये एक्सप्रेस ट्रेन, चीखने-चिल्लाने लगे यात्री, जानें कैसे हुआ ये हादसा

फोटो और वीडियो अपलोड करने के निर्देश

आदेश में यह भी कहा गया है कि मध्य प्रदेश के जिलों में आयोजित कार्यक्रमों की जानकारी राज्य शिक्षा केंद्र जिले को मेल की गई गूगल शीट पर 29 अगस्त तक अपलोड करें। इसके साथ इस बात का भी ध्यान रखने को कहा गया है कि फोटोग्राफी हाई क्वॉलिटी की होनी चाहिए।

स्कूल शिक्षा विभाग ने जन्माष्टमी को लेकर यह आदेश जारी किया है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp