भोपालः Government canceled Krishna Janmashtami holiday मध्यप्रदेश के स्कूलों में जन्माष्टमी की छुट्टी कैंसिल कर दी गई है। इस दिन प्रदेश के सभी स्कूल खुले रहेंगे और शिक्षकों और बच्चों को अपनी उपस्थिति देनी होंगी। जन्माष्टमी के दिन स्कूलों में भगवान श्रीकृष्ण की शिक्षा और मित्रता के प्रसंगों पर आधारित कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इससे पहले सरकार ने जन्माष्टमी के दिन अवकाश घोषित किया था। जन्माष्टमी के दिन स्कूल खोलने को लेकर शिक्षा विभाग ने आदेश जारी कर दिया है।
Government canceled Krishna Janmashtami holiday जारी आदेश में सभी प्राचार्य, जिला परियोजना समन्वयक को निर्देशित किया गया है कि जन्माष्टमी पर्व पर स्कूलों में विशेष आयोजन किए जाएं। कहा गया है कि मुख्यमंत्री डॉ। मोहन यादव की अध्यक्षता में 7 अगस्त 2024 को आयोजित समीक्षा बैठक में निर्णय लिया गया था कि पूरे प्रदेश में 26 अगस्त को जन्माष्टमी पर्व का आयोजन किया जाएगा। इस संबंध में स्कूलों में भी अलग-अलग प्रकार के आयोजन होंगे। शासकीय, गैर शासकीय विद्यालयों और महाविद्यालय में भारतीय विशिष्ट परंपरा, योग आदि पर व्याख्यान और अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जाएंगे। इसी आदेश के तहत जन्माष्टमी पर भी बच्चों को स्कूल आना होगा।
आदेश में यह भी कहा गया है कि मध्य प्रदेश के जिलों में आयोजित कार्यक्रमों की जानकारी राज्य शिक्षा केंद्र जिले को मेल की गई गूगल शीट पर 29 अगस्त तक अपलोड करें। इसके साथ इस बात का भी ध्यान रखने को कहा गया है कि फोटोग्राफी हाई क्वॉलिटी की होनी चाहिए।
Ujjain News : युवकों ने टोल कर्मचारी को पीटा |…
3 hours ago