Google Map tampering: रतलाम। देशभर चल रहे हिंदु मुस्लिम के बीच विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसी कड़ी में एक मामला मध्यप्रदेश के रतलाम से सामने आया है। यहां रतलाम के नामली थाना क्षेत्र में धार्मिक सद्भाव बिगाड़ने की कोशिश की गई। गूगल मैप पर छेड़छाड़ कर रतलाम जिले के नामली थाना क्षेत्र के ग्राम भदवासा में स्थित अंबेमाता मंदिर के स्थान पर कहकशां मस्जिद भदवासा लिखकर माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया गया। जब गांव वालों को पता चला कि शाहरूख नामक युवक ने गूगल मैप के साथ छेड़छाड़ की है तो लोग जमा हो गए। इसी बीच कुछ लोगों ने शाहरुख को बुलाकर पूछताछ की। सूचना पर नामली थाना प्रभारी पुलिस दल के साथ गांव पहुंची। इसके बाद पुलिस ने 27 साल के शाहरुख, उसके मित्र 29 साल के आमीन सहित 17 साल के नबालिग एक लड़के को हिरासत में लिया। पुलिस ने तीनों के मोबाइल फोन भी जब्त किए गए हैं।
ये भी पढ़ें- गेहूं का आटा निर्यात करने के लिए लेनी होगी मंजूरी
Google Map tampering: गौरतलब है कि भदवासा गांव के ही कुछ युवकों पर गूगल मैप में छेड़छाड़ कर मंदिर को मस्जिद बताने का आरोप लगा है। नामली थाने पर शिकायत करने पहुंचे ग्रामीणों के अनुसार गांव के युवकों ने गूगल मैप पर गांव के धार्मिक स्थलों के नाम में छेड़छाड़ की। आरोपी युवकों ने गांव के अंबे माता मंदिर को गूगल मैप पर कहकशां मस्जिद लिख दिया। जिसके बाद गूगल मैप के स्क्रीनशॉट गांव में वायरल किया। फोटो वायरल होने पर हंगामा खड़ा हो गया। ग्रामीणों ने इसकी शिकायत नामली थाने पहुंचकर की है । इसके बाद गूगल मैप पर मस्जिद का नाम हटाकर फिर से मंदिर का नाम एडिट कर दिया गया है। नामली थाना पुलिस इस मामले की जांच करने में जुटी हुई है। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद दोषी पाए गए लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी
ये भी पढ़ें- दालचीनी करती है दवा काम,जानते है कैसे और कितनी करना चाहिए उपयोग,स्वास्थ्य के लिये लाभदायक
Google Map tampering: गूगल मैप पर किसी स्थान का नाम बदलने का ऑप्शन हौता है। जिसका उपयोग कर लोग अपने व्यापारिक प्रतिष्ठान, गांव के नाम और लोकेशन क नाम लिख सकते हैं। लेकिन रतलाम के नामली थाना क्षेत्र के भदवासा गांव में गूगल मैप की फैसिलिटी का दुरुपयोग कर कुछ युवकों ने मंदिर के स्थान पर मस्जिद कर दिया। जिसके बाद गुस्साए ग्रामीणों ने नामली थाने पहुंचकर आरोपी युवकों के खिलाफ शिकायत दर्ज की। इसके बाद हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने आरोपितों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। मामले की गंभीरता कोदेते हुए पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है। पुलिस आगे की जांच कर रही है। पुलिस ने कहा कि जांच के बाद आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
खबरे और भी हैं: https://news.google.com/publications/CAAiEDmw7TrHss0psmg14kwgCkgqFAgKIhA5sO06x7LNKbJoNeJMIApI?hl=hi&gl=IN&ceid=IN:hi
MP News: पार्षद के घर में घुसकर मारपीट का मामला,…
10 hours ago