Train Cancelled : दमोह में पटरी से उतरी मालगाड़ी..! रेल यातायात प्रभावित, कई ट्रेन कैंसिल, यहां देखें सूची

Train Cancelled Latest News : कोयले से भरी मालगाड़ी में पटरी होने से कटनी बीना रेलखंड पर रेल यातायात प्रभावित और कई ट्रेन कैंसिल हुई है।

  •  
  • Publish Date - August 14, 2024 / 11:22 PM IST,
    Updated On - August 14, 2024 / 11:22 PM IST

दमोह। Train Cancelled Latest News : देश में रेल हादसों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। दो दिन पूर्व ही नर्मदापुरम में भी एक ट्रेन हादसा हुआ था तो वहीं अब एमपी में एक और रेल हादसा हुआ है। बता दें कि दमोह सागर रेलमार्ग के बीच असलाना रेलवे स्टेशन के पास बुधवार शाम मालगाड़ी के चार डिब्बे पटरी से उतर गए। कोयले से भरी मालगाड़ी में पटरी होने से कटनी बीना रेलखंड पर रेल यातायात प्रभावित और कई ट्रेन कैंसिल हुई है।

read more : Bank Closed : रक्षाबंधन और जन्माष्टमी पर रहेंगे बैंक बंद, सीएम ने की घोषणा 

रेल गाड़ियां निरस्त

– 01886 बीना – दमोह पैसेंजर 15 अगस्त को निरस्त रहेगी…..
– 11601 बीना – कटनी मेमू ट्रेन 15 अगस्त को निरस्त रहेगी….
– 11602 कटनी – बीना मेमू ट्रेन 15 अगस्त को निरस्त रहेगी….
– 22165 भोपाल–सिंगरौली एक्सप्रेस ट्रेन 14 अगस्त को निरस्त रहेगी…
– 22166 सिंगरौली – भोपाल एक्सप्रेस ट्रेन 15 अगस्त को निरस्त रहेगी…
– 18236 बिलासपुर – भोपाल एक्सप्रेस 14 अगस्त को निरस्त रहेगी…..
– 18235 भोपाल – बिलासपुर एक्सप्रेस 16 अगस्त को निरस्त रहेगी….
– 22162 दमोह –भोपाल राज्यरानी एक्सप्रेस 15 अगस्त को अपने प्रारम्भिक स्टेशन दमोह के बजाये सागर से भोपाल तक पहुंचेगी…..
– 11272 भोपाल–इटारसी विन्ध्याचल एक्सप्रेस 14 अगस्त को अपने प्रारम्भिक स्टेशन भोपाल से प्रारम्भ होकर बीना स्टेशन पर शार्ट टर्मिनेट किया जा रहा है, बीना से इटारसी के मध्य आंशिक निरस्त रहेगी…
– 11271 इटारसी –भोपाल विन्ध्याचल एक्सप्रेस 14 अगस्त को अपने प्रारम्भिक स्टेशन इटारसी से प्रारम्भ होकर कटनी साउथ स्टेशन पर शार्ट टर्मिनेट किया जा रहा है यानी कटनी साउथ से भोपाल के मध्य निरस्त रहेगी…

रेलगाड़ियां जो परिवर्तित मार्ग से चलेंगी…..

– 14 अगस्त को गाड़ी संख्या 12185 रानी कमलापति – रीवा रेवांचल एक्सप्रेस को रानी कमलापति –इटारसी – जबलपुर – कटनी होकर चलाई जा रही है…
– 12186 रीवा – रानी कमलापति रेवांचल एक्सप्रेस को कटनी – जबलपुर – इटारसी – रानी कमलापति होकर चलाई जा रही है….
– 20472 पुरी – बीकानेर एक्सप्रेस ट्रेन को नई कटनी जंक्शन – कटनी साउथ – जबलपुर – इटारसी – बीना – गुना होकर चलाई जा रही है…..
– लोकमान्य तिलक टर्मिनस से प्रस्थान करने वाली 11071 लोकमान्य तिलक टर्मिनस – बलिया कामायनी एक्सप्रेस ट्रेन वाया इटारसी – जबलपुर – कटनी होकर चलाई जायेगी….
– बिलिया से प्रस्थान करने वाली 11072 बलिया – लोकमान्य तिलक टर्मिनस कामायनी एक्सप्रेस ट्रेन वाया कटनी – जबलपुर – इटारसी होकर चलाई जायेगी…..
– 18477 पुरी – योगनगरी ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस ट्रेन को वाया न्यू कटनी जंक्शन-कटनी-सतना-ओहन-वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी होकर चलाई जाएगी…
– इंदौर से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 11704 इंदौर – रीवा एक्सप्रेस को वाया संतहिरदाराम नगर – भोपाल – इटारसी – जबलपुर – कटनी होकर चलाई जाएगी….
– निजामुद्दीन से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 22182 निजामुद्दीन – जबलपुर गोंडवाना एक्सप्रेस को वाया वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी – ओहन – सतना – कटनी – कटनी साउथ होकर चलाई जाएगी….
– अजमेर से चलने वाली 12182 अजमेर – जबलपुर दयोदय एक्सप्रेस को वाया गुना – बीना – भोपाल – इटारसी – जबलपुर होकर चलाई जाएगी….
– अहमदाबाद से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 19489 अहमदाबाद – गोरखपुर एक्सप्रेस को वाया बीना – वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी होकर चलाई जाएगी….
– वापी से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 09063 वापी – दानापुर स्पेशल ट्रेन को वाया बीना – वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी होकर चलाई जाएगी…..

 

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp