50% Discount on RTO Tax: वाहन खरीदने वालों के लिए खुशखबरी, आरटीओ टैक्स में मिलेगी 50 फीसदी छूट

50% Discount on RTO Tax: मध्य प्रदेश सरकार ने व्यापार मेले में वाहन खरीदने पर 50 फीसदी आरटीओ टैक्स में छूट देने की घोषणा की है।

  •  
  • Publish Date - January 14, 2025 / 07:00 PM IST,
    Updated On - January 14, 2025 / 07:10 PM IST

ग्वालियर : 50% Discount on RTO Tax: ग्वालियर में आयोजित होने वाले व्यापार मेले में इस बार वाहन खरीदने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी है। मध्य प्रदेश सरकार ने व्यापार मेले में वाहन खरीदने पर 50 फीसदी आरटीओ टैक्स में छूट देने की घोषणा की है। यह छूट टू व्हीलर, फॉर व्हीलर और हल्के वाहनों पर मिलेगी।

सरकार की ओर से इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी गई है। इसके अनुसार, व्यापार मेले की अवधि के दौरान ही यह छूट मिलेगी। पिछले साल व्यापार मेले में 25 हजार 501 वाहनों की खरीदारी हुई थी, जिससे ऑटोमोबाइल सेक्टर में 1810 करोड़ रुपये का व्यापार हुआ था।

यह भी पढ़ें : IBC24 Fact Check: महाकुंभ में मॉक ड्रिल का वीडियो हो रहा वायरल, किया जा रहा आग लगने का दावा, जानें क्या है इसके पीछे की सच्चाई 

बड़ी संख्या में वाहनों की खरीदारी होने की उम्मीद

50% Discount on RTO Tax: इस साल भी व्यापार मेले में बड़ी संख्या में वाहनों की खरीदारी होने की उम्मीद है। सरकार की ओर से दी जा रही 50 फीसदी आरटीओ टैक्स में छूट वाहन खरीदने वालों के लिए बड़ा आकर्षण होगी। इससे न केवल वाहनों की बिक्री बढ़ेगी, बल्कि ऑटोमोबाइल सेक्टर में भी व्यापार में वृद्धि होगी।

व्यापार मेले में वाहनों की खरीदारी पर मिल रही छूट के बारे में जानकारी देते हुए एक अधिकारी ने बताया कि यह छूट केवल व्यापार मेले की अवधि के दौरान ही मिलेगी। उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से दी जा रही यह छूट वाहन खरीदने वालों के लिए बड़ा अवसर है। इससे न केवल वाहनों की बिक्री बढ़ेगी, बल्कि ऑटोमोबाइल सेक्टर में भी व्यापार में वृद्धि होगी।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp