Reported By: Harpreet Kaur
,भोपाल। Good News For MP Guest Teacher : मध्यप्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव ने अतिथि शिक्षकों को बड़ी खुशखबरी दी है। काफी दिनों से मांग कर रहे गेस्ट टीचर की पुकार आखिरकार सरकार ने सुन ली है और उनकी शर्त को सरकार ने मान लिया है शिक्षा विभाग ने 30% रिजल्ट वाला बैरियर को खत्म कर दिया है और अब 30% से कम रिजल्ट देने वाले अतिथि शिक्षकों के पोर्टल को चालू कर दिया जाएगा।
दरअसल सरकार ने उन अतिथि शिक्षकों के पोर्टल को बंद कर दिया था जिन्होंने 30 प्रतिशत से कम रिजल्ट दिया था, जिससे मध्य प्रदेश के लगभग 13000 शिक्षक अपने पोर्टल पर लॉगिन नहीं कर पा रहे थे अर्थात् उनकी आईडी को शिक्षा विभाग ने ब्लॉक कर दिया था जिसको लेकर सरकार के खिलाफ अतिथि शिक्षकों ने मोर्चा खोल दिया था।
काफी दिनों से चली आ रही मांग को आखिरकार सरकार ने पूरी कर दिया है और अब 30% वाला बैरियर को खत्म कर दिया गया है। बता दें कि 12 हजार अतिथि शिक्षकों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। प्रदेश के सरकारी स्कूलों में शिक्षकों के 70 हजार पद खाली हैं। स्कूल के पूर्व और बाद के परीक्षा परिणाम पर निर्णय होगा।
बता दें कि सीएम डॉ. मोहन यादव ने अतिथि शिक्षकों के कुछ मांगों को स्वीकार किया है। इसके अलावा सरकार ने दूसरी मांगों पर भी विचार करने का आश्वासन दिया है। जिससे फिलहाल अब अतिथि शिक्षकों का आंदोलन भी स्थगित रहेगा। हालांकि अतिथि शिक्षक संघ ने उनकी दूसरी मांगों पर भी जल्द से जल्द विचार करने के लिए सरकार से कहा है।
अतिथि शिक्षकों का सेवाकाल अनुबंध अब 10 महीने का सुनिश्चित किया जाएगा।
हटाए गए अतिथि शिक्षकों को रिक्त पदों पर प्राथमिकता दी जाएंगी ।
30 प्रतिशत से कम रिजल्ट देने वाले बाहर किये गए अतिथि शिक्षकों को फिर से अवसर दिया जाएगा।
स्कोर कार्ड में हर साल 10 अंक और 15 साल में 150 अंक जोड़ें जाएंगे।
रिटायर्ड शिक्षकों की तरह स्कोर कार्ड में अनुभव के नंबर जोड़ें जाएंगे।
संस्कृत वर्ग-1 स्कोर वाले अतिथि शिक्षकों को संस्कृत वर्ग-1 में भी मौका दिया जाएगा।
उच्चपद प्रभार, अतिशेष शिक्षक, सीधी भर्ती के कारण बाहर हुए अतिथि शिक्षकों को चॉइस फीलिंग में मौका दिया जाएगा।
जनजातीय क्षेत्र के लिए भी अलग से एक पोर्टल बनाया जाएगा।
MP Dewas Crime News: फटी रह गई पुलिस की आंखे,…
2 hours ago