Contract Employees Latest News | Source : IBC24 File Photo
भोपाल। Contract Employees Latest News: मध्यप्रदेश विधानसभा बजट सत्र का आज आठवां दिन है। सदन में कई मुद्दों को लेकर विपक्ष सरकार को घेरने में लगा हुआ है। तो वहीं आज भी सदन में गरमागरमी का माहौल देखा जा रहा है। मध्यप्रदेश विधानसभा की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष ने संविदा कर्मचारियों का मुद्दा उठाकर सरकार पर सवालों की बौछार कर दी। कांग्रेस विधायक नितेंद्र सिंह ने प्रश्नकाल में पूछा कि संविदा कर्मचारियों को सेवानिवृत होने के बाद सामाजिक सुरक्षा देने की क्या योजना है, स्थाई कर्मी और संविदा कर्मी को मिलने वाली सुविधा में क्या अंतर है? इस पर जवाब देते हुए मंत्री कृष्णा गौर ने कहा कि राष्ट्रीय पेंशन योजना का लाभ संविदा कर्मचारियों को देने का प्रावधान है।
Contract Employees Latest News: पूर्व मंत्री और बीजेपी विधायक जयंत मलैया ने शासकीय विभागों में आउटसोर्स कर्मियों को मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि हजारों शासकीय कर्मचारी सेवानिवृत हुए,उनकी जगह आउटसोर्स कर्मचारी रखे गए हैं। सरकार स्थाई कर्मियों की तरह आउटसोर्स कर्मियों के लिए नीति कब बनाएगी? उनको आयुष्मान योजना का लाभ कब मिलेगा?
आउटसोर्स कर्मियों को मुद्दे पर मंत्री उदयप्रताप सिंह ने जवाब देते हुए कहा कि आउटसोर्स कर्मचारियों की सेवा शर्ते स्थाई कर्मियों की तरह नहीं होती है। आउटसोर्स कर्मचारियों को समय समय पर आवश्यकता पड़ने पर काम में किया जाता है। आउटसोर्स कर्मियों को श्रम विभाग के नियमों के अनुसार वेतन मिलता है।
कांग्रेस विधायक अभय मिश्रा के सवाल का जवाब देते हुए सदन में राज्य मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल भावुक दिखे। इतना ही नहीं जवाब देते हुए उनकी आंखों से आंसू तक निकल आए। अभय मिश्रा और बेटे के विरुद्ध आपराधिक प्रकरण के मामले में मामला दर्ज किया गया बाद में खत्म लगाया गया। एक सम्मानित जनप्रतिनिधि और उसके बच्चों के विरुद्ध मामला दर्ज होने पर मंत्री नरेंद्र शिवाजी दुखी हुए।
शिवाजी पटेल ने कहा कि इसी मसले पर राज्य स्तरीय जांच भेजा जाएगा एक टीम भोपाल से भेजी जाएगी। अभय मिश्रा ने कहा कि यह एक ऐसा प्रश्न है जो पूरे प्रदेश के लिए है किसी दूसरे को हम न्याय नहीं दिला पाएंगे। जब हमारे खिलाफ की मामला दर्ज होगा। बता दें कि भोपाल के शाहपुरा थाने में राज्य मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल की बेटे के खिलाफ भी मामला दर्ज हो चुका है।