Ratlam News: 80 से ज्यादा बक्सों में हो रही थी सोने की तस्करी, पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में लिया, सोने सहित तीन विदेशी मुद्राएं की जब्त

Ratlam News: 80 से ज्यादा बक्सों में हो रही थी सोने की तस्करी, पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में लिया, सोने सहित तीन विदेशी मुद्राएं की जब्त

  •  
  • Publish Date - September 11, 2023 / 05:00 AM IST,
    Updated On - September 11, 2023 / 05:55 PM IST

विनोद वाधवा, रतलाम:

Smuggling Of Gold: रतलाम में दो युवकों से 13 किलो सोना मिलने का मामला  सामने आया है। 8 करोड़ रुपए का सोना और तीन विदेशी मुद्रा मिलने के मामले में आज जांच तेज हो गई है। इस मामले को पुलिस ने आज जांच करने कस्टम विभाग और डायरेक्टर आफ रिवेन्यू इंटेलिजेंस के अधिकारी GST और आयकर को मामला सौंपा जिसपर सभी अधिकारी रतलाम पहुंचे हैं। पुलिस मामले में इनकम टैक्स और जीएसटी को पहले ही सूचित कर चुकी है।

Read More: IRCTC Latest Tour Package: माँ वैष्णो देवी दर्शन का शानदार मौक़ा.. IRCTC दे रहा है बेहद किफायती पैकेज, उठा लीजिये फायदा

दरअसल यह पूरी घटना स्टेशन रोड थाना क्षेत्र का यह पूरा मामला है। शनिवार सुबह पुलिस ने मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर दो युवकों से 13 किलो से जिसकी कीमत 8 करोड रुपए से अधिक है सोना जब्त किया था। यह गोल्ड मुंबई से ट्रेन के द्वारा रतलाम लाया गया था और यहां इस गोल्ड की डिलीवरी होनी थी । करीब 80 से ज्यादा बक्सों में यह गोल्ड रखा गया था जिसमें कई व्यापारियों के भी नाम सामने आए है।

Read More: Rajim News: सनकी कार चालक ने बाइक सवार को मारी टक्कर, बीच बाजार कार के बोनट पर युवक को बैठाकर किया ये कांड, वीडियो हुआ वायरल

Smuggling Of Gold:

पुलिस ने पकड़े गए युवकों से जब पूछताछ की तो वह गोल्ड के दस्तावेज पेश नहीं कर पाए जबकि कुछ गोल्ड के बिल पुलिस को मिले हैं। सबसे अहम बात ये कि, पुलिस को युवको के पास इस सोने के साथ एक जीपीएस ट्रैकर और तीन विदेशी मुद्राएं भी मिली है जिसमें दिरम, रियाद और डॉलर शामिल है । जिसने इस मामले को और ज्यादा पेचीदा बना दिया है।

 

 

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें