भोपाल। Mil Gaya Chori Hua Shivling : मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में चोरी हुए भगवान मिल गए हैं। अशोका गार्डन की सुभाष कॉलोनी में पेड़ के नीचे रखी शिवलिंग चोरी हो गई थी। सुभाष कॉलोनी में रहने वाली महिलाओं गली मोहल्ले में ढूंढने में पूरी जान झोंक दी थी। तो वहीं पुलिस से शिकायत के बाद पुलिसकर्मी भी प्रतिमा को ढूंढने में लग गए। जिसके बाद आज सुबह ही जहां से भगवान चोरी हुए थे वहीं पर मिल भी गए।
Mil Gaya Chori Hua Shivling : बता दें कि महिलाएं जब सुबह उठी तो उन्होंने पेड़ के नीचे भगवान की प्रतिमा पाई। रात के अंधेरे में पेड़ के नीचे शिवलिंग को रखकर कोई चले गए। महिलाएं सुभाष कॉलोनी में पेड़ के नीचे शिवलिंग पर जल चढ़ाकर रोज पूजन करती थी।
Bhind Eye Camp News: ऑपरेशन के बाद चली गई 9…
3 hours ago