Sagar News : पोस्टमार्टम के दौरान पेट से निकले ग्लव्स.. बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में परिजनों का फूटा गुस्सा, सभी अधिकारियों ने साधी चुप्पी

Sagar News : पोस्टमार्टम के दौरान पेट से निकले ग्लव्स.. बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में परिजनों का फूटा गुस्सा, सभी अधिकारियों ने साधी चुप्पी

  •  
  • Publish Date - September 29, 2024 / 06:58 AM IST,
    Updated On - September 29, 2024 / 06:58 AM IST

शिवम तिवारी/सागर। Gloves found in stomach during post mortem : बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में 2 दिन पहले हुई सुमन की मौत के मामले में आज एक चौकाने वाली बात सामने आई है, मृतिका के परिजनों ने खुलासा करते हुए बताया है कि पीएम के समय मृतिका के शव के पेट से दो ग्लब्ज निकले हैं, जिसका वीडियो भी पुलिस के पास उपलब्ध है। परिजनों ने कहा कि वीडियो मांगने पर पुलिस द्वारा उन्हें वीडियो देने से साफ इंकार कर दिया गया।

read more : Today Rashifal : आज इन राशियों पर मेहरबान रहेंगे सूर्यदेव.. ॐ सूर्याय नम: का करें जाप, धन प्राप्ति के साथ मिलेगी हर कार्य में सफलता 

साफ है कि इस मामले में पुलिस का रुख किस तरफ है। पुलिस किसकी रक्षा कर रही है और किसके विरुद्ध काम कर रही है। मृतिका के परिजनों ने IBC 24 के माध्यम से पुलिस और प्रशासन से ये गुहार लगाई है कि उस वीडियो को सार्वजनिक किया जाए, जिससे कि दोषियों पर जल्द से जल्द कार्यवाही हो सके।

एक बार फिर परिजनों में आक्रोश

मेडिकल कॉलेज में 2 दिन पहले यानी गुरुवार को एक महिला की मौत की खबर फैलने के समय से अब तक पूरे शहर में इस खबर से सनसनी मची हुई है। मामला लगातार बढ़ता ही जा रहा है। एक तरफ जहां इस मामले में मृतिका के प्रति आम जन की संवेदनाएं लगातार बढ़ रही हैं वहीं दूसरी तरफ एक के बाद एक ऐसी चीजे सामने आ रही हैं जिन्हें देखकर लगता है कि पूरा प्रशासन, अस्पताल को बचाने में लगा हुआ है। बता दें कि सुमन पटेल की मृत्यु के बाद जब परिजनों ने चक्काजाम किया तो प्रशासन ने उनकी मांग पर 4 डॉक्टर्स की एक टीम का गठन किया था जिसने आज शव का पीएम किया है। पीएम के बाद एक बार फिर परिजनों में आक्रोश देखा जा रहा है।

 

दरअसल मृतिका के पति के जीजाजी का कहना है कि वे पीएम के समय वहां उपस्थित थे और उन्होंने अपनी आखों से डॉक्टरों को शव के पेट से दो ग्लब्ज निकालते हुए देखा है। जिसका वीडियो भी पुलिस कर्मचारी द्वारा बनाया गया है, परिजनों ने जब पुलिस से उस वीडियो की मांग की तो पुलिस ने साफ इंकार कर दिया। वहीं मृतिका की सास ने IBC 24 के माध्यम से प्रशासन और पुलिस से ये गुहार लगाई है कि उस वीडियो को सार्वजनिक किया जाए, जिससे कि दोषियों पर कार्यवाही हो सके।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp