ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023! प्रदेश में निवेश-बदलेगा देश, इन निवेशकों ने सीएम से की मुलाकात, जानें क्या कहा…

Global Investors Summit 2023 : देश दुनिया के बिजनेसमैनों ने प्रदेश की बदलती सूरत और विकास पर तारीफों का जाल बिछा दिया।

  •  
  • Publish Date - January 11, 2023 / 09:20 PM IST,
    Updated On - January 11, 2023 / 09:20 PM IST

Global Investors Summit 2023 : इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में जिसे हम प्रदेश की व्यावसायिक राजधानी के रूप में जानते हैं ग्लोबल इनवेस्टर समिट 2023 का आज से आगाज हो चुका है। दुनिया भर के बिजनेसमैनों ने इस समिट में हिस्सा लिया है और प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की। जिसके बाद सीएम ने कहा कि देश में आई.टी. का अगला डेस्टीनेशन इंदौर होगा। स्वच्छता और कार्य के बेहतर वातावरण को हमने ब्रांड के रूप में स्थापित किया है। उद्योग और निवेश की सुगम प्रक्रियाएं, सहयोगी और उत्साहवर्धक व्यवहार और बेहतर कनेक्टिविटी और पर्याप्त इन्फ्रास्ट्रक्चर सभी क्षेत्रों में निवेश के लिए प्रदेश को उपयुक्त बनाता है। देश दुनिया के बिजनेसमैनों ने प्रदेश की बदलती सूरत और विकास पर तारीफों का जाल बिछा दिया। सीएम शिवराज ने इन उद्योगपतियों से मुलाकात कर चर्चा की।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें