Disorder in Girls Hostel : खुले परिसर में नहाने को मजबूर छात्राएं..! आवारा लड़के करते हैं हूटिंग, ऐसी है जिले में हॉस्टल की व्यवस्थाएं

Disorder in Girls Hostel : बाहर खुले परिसर मे नहाना पड़ता है जिससे बाहर टूटे गेट से आवारा लडके झाँकते रहते है।

  • Reported By: Kapil Sharma

    ,
  •  
  • Publish Date - July 15, 2024 / 04:51 PM IST,
    Updated On - July 15, 2024 / 07:42 PM IST

हरदा। Disorder in Girls Hostel : शहर के पोस्ट मेट्रिक अनुसूचित जाति कन्या छात्रावास भगवान भरोसे चल रहा है। छात्रावास मे निवासरत करीब 50 छात्राओं को नहीं मिल रही पर्याप्त सुविधा। विगत चार माह से पिने का पानी नहीं है। कमरे में पर्याप्त बिजली व्यवस्था नहीं है। परिसर मे रात मे कोई सुरक्षाकर्मी नहीं है, सीसीटीवी कैमरे नहीं है, लेटबाथ मे गेट नहीं है। बाहर खुले परिसर मे नहाना पड़ता है जिससे बाहर टूटे गेट से आवारा लडके झाँकते रहते है।

read more : Couple Sex Video : दरवाजा बंद कर पति-पत्नी बना रहे थे शारीरिक संबंध, लड़कों ने वीडियो बनाकर कर दिया वायरल, खबर लगते ही दंपति के उड़े होश 

Disorder in Girls Hostel : छात्राओं ने बताया की छात्रावास की समस्याओ को लेकर ज़ब हमने डीईओ कविता आर्य से इसकी शिकायत की तो वो हमे ही धमकाने लगी हमारे कपड़े देख हमे गरीब बताकर जलील करती है। रोजाना खाने का जो मेंन्यु चार्ट लगा है उसके अनुसार खाना भी नहीं मिलता। खाने मे कंकड निकलते है और जिस पानी से खाना बनता है उस पानी की टंकी मे काई जमी है व कीड़े भी रहते है। आज तक वह टंकी की सफाई नहीं हुई।

छात्राओं की समस्याओ को लेकर अखिल भारतीय विधार्थी परिषद के कार्यकर्त्ता छात्रावास पहुंचे और छात्राओं से समस्या सुन जल्द ही उसका निराकरण करवाने का आश्वासन दिया। छात्राओं का आरोप है की छात्रावास मे समय से साफ सफाई नहीं होती। बारिश का मौसम शुरू हो गया और परिसर के आजू-बाजू कबाड़ पड़ा हुआ है जिससे सांप अन्य जहरीले कीड़े आने का डर बना रहता है। रात मे चौकीदार भी नहीं रूकती छात्राओं की सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं है।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp