शिक्षक द्वारा बच्ची से बलात्कार: मध्यप्रदेश का स्कूल सील, संबद्धता रद्द करने की प्रक्रिया शुरू

शिक्षक द्वारा बच्ची से बलात्कार: मध्यप्रदेश का स्कूल सील, संबद्धता रद्द करने की प्रक्रिया शुरू

  •  
  • Publish Date - September 20, 2024 / 05:57 PM IST,
    Updated On - September 20, 2024 / 05:57 PM IST

भोपाल, 20 सितंबर (भाषा) मध्यप्रदेश के भोपाल में एक निजी प्राथमिक विद्यालय को सील कर दिया गया है। इस स्कूल में एक कंप्यूटर शिक्षक ने कक्षा ‘केजी’ में पढ़ने वाली साढ़े तीन साल की बच्ची से कथित तौर पर बलात्कार किया था। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार, आरोपी कासिम रेहान को बुधवार को भारतीय न्याय संहिता और यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम के प्रावधानों के तहत गिरफ्तार किया गया।

एक अधिकारी ने बताया कि सीलिंग की प्रक्रिया बृहस्पतिवार को शुरू हुई और इसकी मध्प्रयदेश बोर्ड से संबद्धता रद्द करने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं।

जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) एनके अहिरवार ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि जिला परियोजना समन्वयक ने स्कूल को नोटिस दिया है और संबद्धता रद्द करने की कार्रवाई उचित विचार-विमर्श के बाद की जाएगी, क्योंकि इसमें वहां पढ़ने वाले बच्चों का भविष्य शामिल है।

इस मामले की जांच के बारे में बात करते हुए सहायक पुलिस आयुक्त (महिला सुरक्षा) निधि सक्सेना ने कहा कि पीड़िता के माता-पिता के बयान दर्ज किए गए हैं, जबकि बच्ची को एक ‘सहायक व्यक्ति’ मुहैया कराया गया है, जिसका बयान भी अदालत में दर्ज किया जाएगा।

सक्सेना ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि 28 वर्षीय आरोपी के मोबाइल फोन को फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है। सक्सेना इस मामले की जांच के लिए गठित एसआईटी की प्रमुख हैं।

उन्होंने कहा कि पीड़िता आरोपी को ‘डैडी अंकल’ कहती थी। एक सूत्र ने कहा, ‘वह अश्लील वीडियो देखने का आदी है और अपने मोबाइल फोन पर ऐसी वीडियो क्लिप देखता है। स्कूल के शौचालय में अपराध करने से पहले, उसने ऐसे वीडियो देखे थे। ये उसके मोबाइल फोन से बरामद किए गए हैं। उसने कुछ महीने पहले अपनी पत्नी को तलाक दे दिया था।’

सूत्र ने कहा कि आरोपी एक मोटरसाइकिल समूह का सदस्य है और संयोग से, उसने झारखंड में एक विदेशी नागरिक से बलात्कार के विरोध में निकाले गए मोमबत्ती मार्च में भाग लिया था।

अधिकारियों ने कहा कि बच्ची की मां ने सोमवार को पुलिस से संपर्क किया। इससे पहले स्कूल प्रबंधन ने कथित तौर पर उसकी शिकायत को नजरअंदाज कर दिया था।

उन्होंने बताया कि बच्ची की मां ने उसके गुप्तांगों पर चोट के निशान देखे और स्कूल प्रबंधन से इसकी शिकायत की। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारियों ने इस घटना का विरोध किया और रेहान के लिए मृत्युदंड की मांग की।

भाषा दिमो

संतोष

संतोष