रामनवमीं पर युवती ने भगवान ‘लड्डू गोपाल’ से रचाई शादी, मथुरा से बारात लेकर पहुंचे साधु-संत, भाई ने किया कन्यादान

रामनवमीं पर युवती ने भगवान ‘लड्डू गोपाल’ से रचाई शादी, Girl marries Lord 'Laddu Gopal' on Ram Navami, Brother did Kanyadaan

  •  
  • Publish Date - April 17, 2024 / 11:42 PM IST,
    Updated On - April 18, 2024 / 12:53 AM IST

ग्वालियरः Girl marries Lord ‘Laddu Gopal’  मध्यप्रदेश के ग्वालियर से एक अनोखी खबर सामने आई है। शहर की रहने वाली शिवानी परिहार के सिर पर श्रीकृष्ण की दीवानगी ऐसी छाई कि उसने उन्हें अपना जीवन साथी बनाने का फैसला लिया और फिर लड्डू गोपाल से शादी रचा ली। वृंदावन से कई साधु संत और स्थानीय लोग लड्डू गोपाल की बारात लेकर ग्वालियर आए। खास बात ये रही कि शिवानी ने शादी सामूहिक विवाह सम्मेलन से की है, ताकि उसकी शादी को मान्यता मिल सके। लड्डू गोपाल की अर्धांगनी बनकर शिवानी बेहद खुश हैं।

Read More : Sexy video hindi : कैमरे के सामने ही कपड़े बदलने लगी ये लड़की, खुद शूट किया वीडियो, सोशल मीडिया पर पोस्ट होते ही हुआ वायरल 

Girl marries Lord ‘Laddu Gopal’  बता दें कि ग्वालियर के न्यू ब्रज विहार कॉलोनी में रहने वाली शिवानी परिहार ने लड्डू गोपाल संग अपनी शादी की घोषणा की थी। कई दिनों से शादी की तैयारियां चल रही थी। रामनवमी के दिन हिंदू रीति-रिवाजों के अनुरूप शिवानी की शादी संपन्न हुई। शिवानी का कन्यादान पड़ोस में रहने वाले मुंहबोले भाई-भाभी गौरव और दिव्यांशी शर्मा ने किया है।

Read More : GT vs DC Match Highlights: गिल के गढ़ में दिल्ली कैपिटल्स की धमाकेदार की जीत, गुजरात टाइटंस को इतने विकेट से चटाई धूल 

शादी को लेकर शिवानी का कहना है लड्डू गोपाल से योग्य कोई वर उसके लिए हो ही नहीं सकता है। विदा के बाद वह लड्डू गोपाल के साथ वृंदावन जाएगी और वहां धार्मिक ग्रंथों का अध्ययन करेगी। साथ ही उसने बताया कि पढ़ाई पूरी हो जाने के बाद ग्वालियर आकार अपने माता-पिता के साथ रहेगी और उनकी सेवा करेगी।

IBC24 का लोकसभा चुनाव सर्वे: देश में किसकी बनेगी सरकार ? प्रधानमंत्री के तौर पर कौन है आपकी पहली पसंद ? क्लिक करके जवाब दें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp