Ghulam Nabi Azad On Kamalnath : भोपाल। मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ और बेटा सांसद नकुलनाथ दोनों के बीजेपी में शामिल होने की अटकलें तेज हैं। अब ऐसा माना जा रहा है कि मध्यप्रदेश में कांग्रेस का एक मजबूत स्तंभ गिरने वाला है। अगर कमलनाथ और नकुलनाथ बीजेपी में जाते हैं तो उनके साथ कई कांग्रेस विधायक, नेता, महापौर भी बीजेपी की सदस्यता ले लेंगे। इसके बाद मध्यप्रदेश में कांग्रेस का अस्तित्व कैसा रहेगा?
Ghulam Nabi Azad On Kamalnath : हालांकि कमलनाथ और नकुलनाथ दोनों दिल्ली में हैं। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए बीजेपी में शामिल होने के पर मनाही भी नहीं की है। अब ऐसे में आगे क्या होगा? ये तो बाद में ही पता चलेगा। अब तो इस मामले पर कई नेताओं की प्रतिक्रियाएं आना भी शुरू हो गया है। जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद ने भी कमलनाथ को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के भाजपा में शामिल होने की अटकलों पर डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आज़ाद पार्टी (DPAP) के अध्यक्ष व जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद ने कहा, “मुझे ये नहीं मालूम कि कहां जाएंगे, लेकिन कांग्रेस से वरिष्ठ नेताओं का पार्टी छोड़कर जाना दिखाता है कि कांग्रेस का नेतृत्व नहीं समझता है कि जिन लोगों ने कांग्रेस बनाई है उनको इस तरह भागने पर मजबूर ना करें…मुझे नहीं लगता कि उनको कोई फिक्र है कि कोई आए या जाए।”
#WATCH जम्मू, जम्मू-कश्मीर: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के भाजपा में शामिल होने की अटकलों पर डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आज़ाद पार्टी (DPAP) के अध्यक्ष व जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद ने कहा, “मुझे ये नहीं मालूम कि कहां जाएंगे, लेकिन कांग्रेस से वरिष्ठ… pic.twitter.com/I46M37fzcU
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 18, 2024