भोपाल: Gas cylinder will be available for Rs 450 रक्षा बंधन से पहले मध्यप्रदेश सरकार ने प्रदेश के लाडली बहना को बड़ी सौगात दी है। सरकार ने मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की हितग्राहियों काे रसोई गैस सिलेंडर 450 रुपये में देने का ऐलान किया है। दरअसल, आज मोहन कैबिनेट की बैठक हुई है। इस बैठक में कई विषयों पर चर्चा हुई है। साथ ही कई प्रस्तावों पर मुहर लगी है। बैठक में मोहन सरकार ने मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की हितग्राहियों को 450 रुपए में गैस सिलेंडर देने का ऐलान किया है। मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने जानकारी देते हुए बताया कि अभी सिलेंडर 848 रुपए में मिलता है। जिसके लिए लाड़ली बहनों को 450 रुपए देने होंगे। बाकी 398 रुपए राज्य शासन की ओर से दिए जाएंगे। इसमें 160 करोड़ का व्यय होगा।
Gas cylinder will be available for Rs 450 इसके अलावा सरकार ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिकाओं को भी बड़ी सौगात दी है। सरकार ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिकाओं को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का लाभ देने का ऐलान किया है। इसमें बीमित आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं अथवा सहायिका की किसी भी कारण से मृत्यु होने पर दो लाख रुपये के बीमा का प्रविधान है।
Read More: आज इन राशि के लोगों को मिलेगी बड़ी खुशखबरी, मान-सम्मान के साथ धन दौलत में होगी वृद्धि
आपको बता दें कि इससे पहले सीएम ने रक्षाबंधन पर लाड़ली बहनों को 250 रुपए अतिरिक्त देनें की घोषणा कर चुके हैं। लाड़ली बहना योजना में शामिल महिलाओं को हर माह मिलने वाले 1250 रुपये में 250 रुपये जोड़ा जाएगा। 250 रुपए अतिरिक्त आने से अबकी बार महिलाओं के खाते में 1500 रुपए आएगा।