Gas cylinder for 450 and on 10th August will be 1500 rupees ladli bahna

450 में गैस सिलेंडर और 10 तारीख को 1500 रुपए..! सीएम डॉ. मोहन यादव ने बहनों से राखी बंधवाकर दिया रक्षाबंधन का रिटर्न ​गिफ्ट

MP Latest News in Hindi : लाडली बहनों और उज्ज्वला गैस कनेक्शन के हितधारकों को 450 रुपए गैस सिलेंडर की सब्सिडी दी जाएगी।

Edited By :  
Modified Date: August 5, 2024 / 08:34 PM IST
,
Published Date: August 5, 2024 8:34 pm IST

भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज बालाघाट जिले में आयोजित रक्षाबंधन और श्रावण उत्सव कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान जबलपुर से बालाघाट के रास्ते जगह-जगह उनका भव्य स्वागत और अभिनंदन हुआ। सिवनी पहुंचने पर मुख्यमंत्री डॉ यादव का जनप्रतिनिधियों ने स्वागत किया तो वहीं लाड़ली बहनों ने मुख्यमंत्री को तिलक लगाकर राखी बांधी । इस दौरान उन्होंने सिवनी की वैनगंगा नदी के भीमगढ़ बांध के बैकवाॉटर का निरीक्षण किया एवं अतिवर्षा के कारण किसानों को हुई क्षति के अनुसार राहत कार्य सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि सिवनी में 300 करोड़ की लागत के नए मेडिकल कॉलेज का शीघ्र शुभारंभ होगा। बैगा बसाहट में 19 सड़कों का निर्माण कार्य भी जल्द प्रारंभ होगा इसके साथ ही बालाघाट-सिवनी का मार्ग भी फोर लेन किया जाएगा।

read more : इधर शेख हसीना से मिले अजित डोभाल..! उधर पीएम मोदी और राहुल गांधी से जयशंकर ने की मुलाकात, भारत में हाई अलर्ट घोषित 

किसान भाई-बहन चिंता न करें सरकार आपके साथ है

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सिवनी में वैनगंगा नदी पर बने भीमगढ़ बांध के बैकवॉटर का निरीक्षण किया एवं विगत माह अतिवर्षा से निर्मित हुई बाढ़ की स्थिति का जायजा लेकर अधिकारियों को राहत कार्य सुनिश्चित करने के आवश्यक निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि मेरे किसान भाई-बहनों आप चिंता न करें, बाढ़ और अतिवृष्टि से हुई आपके फसलों के नुकसान के साथ पशु हानि, मकान की क्षति की भरपाई भी प्रदेश सरकार करेगी। सरकार सदैव आपके साथ खड़ी है। अतिवृष्टि से प्रभावित हुई फसलों एवं मकान तथा अन्य सम्पतियों की क्षति का आंकलन कर त्वरित रूप से मुआवजा राशि का वितरण किया जाएगा।

बहनों के इस आत्मीय भाव से अभिभूत हूँ

मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कहा कि बहनों के स्नेह का कोई मोल नहीं है। आज जबलपुर से बालाघाट जाते समय कई स्थानों पर बहनों ने राखी बांध आशीर्वाद दिया। बहनों के इस आत्मीय भाव से अभिभूत हूँ। उन्होंने कहा कि मैं विश्वास दिलाता हूँ सदैव आपकी सेवा और कल्याण के लिए प्रतिबद्ध रहूंगा।

महिलाओं और बच्चों का बजट दुगुना किया

बालाघाट में मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि हमने महिलाओं और बच्चों का बजट लगभग दो गुना कर दिया है, लाडली बहनों और उज्ज्वला गैस कनेक्शन के हितधारकों को 450 रुपए गैस सिलेंडर की सब्सिडी दी जाएगी। इसका निर्णय हमारी सरकार ने किया है। हमने तेंदुपत्ता की राशि भी बढ़ाई है, 1 हजार रुपए प्रति बोरा बढ़ाकर 4 हजार रुपए बोरा किया है। जनजातीय भाई बहनों के समग्र विकास के लिए 40 हजार 808 करोड़ रुपए का बजट में प्रावधान किया गया है, ये पिछली बार के बजट से 25% ज्यादा है। उन्होंने कहा कि आहार अनुदान में 450 करोड़ रुपए की राशि का इंतजाम किया है, पीएम जनमन में 7 हजार 300 करोड़ रुपए का अलग से प्रावधान है। बैगा बसाहट में 19 सड़कों का निर्माण कार्य प्रारंभ किया जाएगा और उनके लिए नल से जल का अभियान भी हम शुरू कर रहे हैं।

10 अगस्त को मिलेगा बहनों को राखी का उपहार

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि प्रदेश सरकार नारी सशक्तिकरण की दिशा में लगातार कार्य कर रही हैं। एक के बाद एक निर्णय प्रदेश की बहनों के कल्याण के लिए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा पूरा अगस्त माह श्रावण उत्सव माह के रूप में मनाया जा रहा हैं। आने वाली 10 तारीख को लाड़ली बहनों को प्रतिमाह मिलने वाली 1250 रुपये की राशि के अतिरिक्त 250 रुपये रक्षाबंधन के लिए दिये जा रहें। मुख्यमंत्री ने कहा कि लाडली बहनों को अभी तक 11 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा की राशि हम दे चुके हैं। सरकार द्वारा इसी महीने में बालाघाट की बहनों के खाते में 8 करोड़ 92 लाख रुपए की राशि दी जाएगी।

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

 
Flowers