केजरीवाल सरकार के तर्ज पर मिलेगी फ्री बिजली-पानी,जीत के बाद महापौर का यह प्लान तैयार…

  •  
  • Publish Date - July 23, 2022 / 09:50 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:56 PM IST

This plan of the mayor is ready : सिंगरौली – मध्यप्रदेश में हुए चुनाव में आम आदमी पार्टी से जीत हासिल करने वाली महापौर ने जीत के बाद जनता से वादे करना शुरू कर दिए है। आम आदमी
पार्टी अपने जिन दो प्रमुख वादों के लिए जानी जाती है, वही दो वादे सिंगरौली मेयर ने जनता से कर दिए है। महापौर कि , केजरीवाल दिल्ली मॉडल पर काम करने की तैयारी है। मेयर जी ने जनता को फ्री बिजली-पानी देने के प्रयास में है। मेयर जी ने कहा है कि उनका सबसे बड़ा कार्य है कि जनता को पानी और बिजली फ्रि देना। फ्री बिजली के लिए एनटीपीसी और एनसीएल से बात करूंगी। उनका 8 किमी के दायरे में विस्थापितों को फ्री बिजली देने का प्रावधान है।

read more : BCCI: अब उम्र को छिपाकर धोखाधड़ी नहीं कर सकेंगे खिलाड़ी, इस अनोखे सॉफ्टवेयर से BCCI निकाल लेगा पूरी कुंडली 

जनता के लिए आंदोलन भी करूंगी

This plan of the mayor is ready : वहीं “आप” की महापौर ने कहा कि अगर जनता को फ्री बिजली-पानी देने के लिए सरकार के खिलाफ आंदोलन भी करना पड़े तो मैं और मेरे पार्षद पीछे नहीं हटेगें। पहले हमारा प्रयास रहेगा कि सरकार से बात करें और इन दों मांगों को सरकार के समक्ष रखकर इनकों पूरा करने की मांग करें। अगर सरकार नहीं मानेगी तो हम आंदोलन के लिए भी तैयार है। जनता ने हमें चुना है तो जनता के लिए सब कुछ करने के लिए तैयार हूं। मेरे द्वारा कभी जनता को निराशा नहीं होनी चाहिए।

यह भी पढ़ें : कुंवारी लड़की ने कहा- ‘मेरे अंडाणु को स्टोर कर लो, बच्चा नहीं चाहिए’, अस्पताल ने कहा- ‘पहले शादी का सर्टिफिकेट तो दिखाओ